धार्मिक आयोजन सामाजिक व्यवस्था के लिए बहुत जरूरी : सतीश फागना
विधायक सतीश फागना बल्लभगढ़ की अग्रवाल धर्मशाला में चल रही श्रीमद् नारद महापुराण कथा में उपस्थित भक्तों को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर मेयर प्रवीण बत्रा जोशी ने भी विचार व्यक्त किये।
हरियाणा प्रदेश भाजपा के पूर्व महामंत्री एवं वर्तमान में गुड़गांव जिला प्रभारी वरिष्ठ भाजपा नेता संदीप जोशी ने कहा कि महावीर प्रसाद कंसल ने जिस पौधे को लगाया था उनके अनुयायियों ने उसे पेड़ बनाने का काम पूरा कर लिया है। अब यह वट वृक्ष बनने की ओर अग्रसर है। इस इवसर पर फरीदाबाद नगर निगम के पार्षद दीपक यादव, अमित भारद्वाज, बल्लभगढ़ के प्रमुख समाजसेवी महेश मित्तल, युवा समाजसेवी जितेंद्र बंसल, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अनीता यादव, जिले के औषधि निरीक्षक अधिकारी संदीप गैलन, अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेन्द्र बबली, फरीदाबाद नगर निगम के सेवानिवृत्त अधीक्षक अभियंता धर्म सिंह, समाजसेवी एवं गोपाल मंदिर ट्रस्ट के संचालक मदनलाल अरोड़ा, युवा समाजसेवी राजेश अग्रवाल, हरियाणा व्यापार मंडल बल्लभगढ़ के प्रेम खट्टर, निगम पार्षद मुकेश डागर, आशा ज्योति विद्यापीठ संस्थान के चेयरमैन एवं वरिष्ठ सत्यवीर डागर, मनोज गुप्ता, संजय बंसल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।