जीएसटी दरें कम करने से जनता को राहत
विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि देश में जीएसटी दरों में कमी लाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नया आयाम स्थापित किया है। इस व्यवस्था से आत्मनिर्भर भारत और आत्मनिर्भर हरियाणा की परिकल्पना साकार होगी। नई जीएसटी व्यवस्था से जनता को राहत मिलेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को त्योहार का तोहफा दिया है। कृष्ण लाल पंवार मंगलवार को नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफार्म्स और जीएसटी बचत उत्सव को लेकर लोक निर्माण विश्राम गृह में पत्रकारों से बात कर रहे थे। इसके बाद कैबिनेट मंत्री ने हीरो एजेंसी, महिंद्रा, बजाज तथा स्वराज एजेंसियों में जाकर वाहन खरीद रहे उपभोक्ताओं से बातचीत की। कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि इन नवरात्र से देश आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ा रहा है। अगली पीढ़ी के लिए जीएसटी की नई व्यवस्था लागू हो गई है। इस व्यवस्था से कारोबार को और आसान व निवेश को और आकर्षक बना सकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व और राज्य के प्रयासों का परिणाम है कि देश दर्जनों करों के जाल से मुक्त हुआ है। एक राष्ट्र- एक कर का सपना साकार हुआ है। हरियाणा कृषि प्रधान राज्य है। जीएसटी परिषद ने वर्तमान सुधारों में कृषि और किसान दोनों का ख्याल रखा है। विशेष रूप से फसल अवशेष प्रबंधन में उपयोग होने वाले कृषि उपकरणों पर जीएसटी की दरों को कम किया है। पैकेट दूध, पनीर पर जीएसटी शून्य कर दिया गया है।