मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

दिव्यांगों के लिए राहत : सप्ताह में 4 दिन बनवा सकेंगे सर्टिफिकेट

भिवानी, 18 मई (हप्र) स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिव्यांगों के लिए एक राहत भरी खबर है, विभाग के आदेश हैं कि अब सोमवार से शुक्रवार तक दिव्यांगजन अपना सर्टिफिकेट बनवा सकेंगे बल्कि ब्लॉक स्तर पर भी कैंप लगाकर उनको...
डॉ. रघुबीर शांडिल्य
Advertisement

भिवानी, 18 मई (हप्र)

स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिव्यांगों के लिए एक राहत भरी खबर है, विभाग के आदेश हैं कि अब सोमवार से शुक्रवार तक दिव्यांगजन अपना सर्टिफिकेट बनवा सकेंगे बल्कि ब्लॉक स्तर पर भी कैंप लगाकर उनको यह सुविधा दी जाएगी, जिसके लिए विशेष डॉक्टर की तैनाती भी की गई है। इससे पहले केवल बुधवार को ही दिव्यांगजनों के लिए यह सुविधा उपलब्ध थी। इस बारे में सिविल सर्जन डॉ. रघुवीर शांडिल्य ने कहा कि यह सुविधा अब ब्लॉक स्तर पर भी कैम्प के जरिए दी जाएगी। यह सुविधा बवानीखेड़ा, तोशाम सिवानी, लोहारू और भिवानी के गांव मानहेरू को मिलेगी।

Advertisement

उन्होंने बताया कि दिव्यांग बोर्ड की यूडीआईडी की पेंडेंसी 2 हजार से ऊपर हो गई थी और इसके अलावा अस्पताल में डॉक्टर्स की कमी के कारण पूरे डॉक्टर नहीं आ रहे थे। इस समस्या को देखते हुए जिले के नागरिक अस्पताल में सोमवार से लेकर शुक्रवार तक दिव्यांग प्रमाण कैंप बोर्ड बनाए गए हैं और कैम्प में संबंधित डॉक्टर को नियुक्त किया गया है।

उन्होंने कहा कि इस कैंप बोर्ड में किसी तरह की अव्यवस्था नहीं होगी। अगर किसी तरह की खामी पाई जाती है तो संबंधित अधिकारी से जवाब तलब किया जाएगा।

सिविल सर्जन ने बताया कि 20 मई को ब्लॉक तोशाम में, 27 मई को पीएचसी बहल में तथा 2 जून को बवानी खेड़ा, 9 को लोहारू में, 17 को सिवानी और 23 जून को मानहेरू में ये कैम्प हर सप्ताह मंगलवार के दिन लगाए जाएंगे। वहां सभी सुविधाएं होंगी। संबंधित क्षेत्र के दिव्यांगजन वहां अपना सर्टिफिकेट बनवाएं, ताकि चक्कर काटकर परेशान न हों।

Advertisement
Show comments