हास्य काव्य संग्रह ‘शादी से पहले - शादी के बाद’ का विमोचन
प्रसिद्ध हास्य कलाकार और ‘लाफ्टर चैंपियन’ प्रताप फौजदार ने गीतकार कृष्ण गोपाल विद्यार्थी के प्रथम काव्य संग्रह ‘शादी से पहले - शादी के बाद’ का लोकार्पण किया। यह आयोजन कलमवीर विचार मंच के तत्वावधान में सुरभि म्यूजिक स्टूडियो, बहादुरगढ़ में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता वीर रस के कवि डॉ. सारस्वत मोहन मनीषी ने की और संचालन कवयित्री सुनीता सिंह ने किया।
कार्यक्रम में अर्चना झा की सरस्वती वंदना से शुरुआत हुई।
दिल्ली-एनसीआर व हरियाणा के विभिन्न जिलों से आए कवियों मनीष मधुकर, फखरुद्दीन अशरफ, डॉ. सीमा वत्स, विकास यशकीर्ति, अर्चना ठाकुर, दीपांजलि अग्रवाल ने विद्यार्थी के व्यक्तित्व, लेखन और हास्य शैली पर आधारित संस्मरण व कविताएं प्रस्तुत कीं।
प्रताप फौजदार ने अपने चिर-परिचित अंदाज़ में श्रोताओं को खूब हंसाया और साथ ही साहित्यिक रचनाएं भी सुनाईं।
डॉ. मनीषी ने काव्य संग्रह को “नवजात शिशु” बताया और साहित्य प्रेमियों से लेखकों की पुस्तकों को पढ़ने और प्रोत्साहित करने की अपील की।
कार्यक्रम में रंगकर्मी, गायक और साहित्यप्रेमी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।