मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कक्षा में नियमितता ही श्रेष्ठ शिक्षा की कुंजी : प्रो. नरसीराम

गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (गुजविप्रौवि) के कुलपति प्रो. नरसीराम बिश्नोई ने सोमवार को विभिन्न विभागों का दौरा कर विद्यार्थियों से सीधा संवाद किया और नियमित कक्षाओं की अनिवार्यता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि नए सत्र की शुरुआत...
गुजविप्रौवि में विद्यार्थियों से संवाद करते कुलपति प्रो. नरसीराम बिश्नोई। -हप्र
Advertisement
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (गुजविप्रौवि) के कुलपति प्रो. नरसीराम बिश्नोई ने सोमवार को विभिन्न विभागों का दौरा कर विद्यार्थियों से सीधा संवाद किया और नियमित कक्षाओं की अनिवार्यता पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि नए सत्र की शुरुआत से ही कक्षाएं तय समय पर लगनी चाहिएं। शिक्षक न केवल पाठ्यक्रम पूरा करने तक सीमित रहें, बल्कि विद्यार्थियों की शंकाओं और समस्याओं का समाधान भी करें।

Advertisement

कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय में विश्वस्तरीय सुविधाएं मौजूद हैं, जिनका लाभ तभी मिल सकता है जब छात्र नियमित रूप से कक्षा और प्रयोगशालाओं में उपस्थित हों। उन्होंने शिक्षकों से संवादशील शिक्षण को प्राथमिकता देने की अपील की। इस अवसर पर उन्होंने भौतिकी, रसायन, गणित, फार्मा, प्रिंटिंग और पत्रकारिता विभागों का निरीक्षण किया। प्रो. सुनील शर्मा, प्रो. सतबीर मोर, प्रो. वंदना, प्रो. उमेश आर्य, प्रो. अश्वनी और प्रो. एम.आर. पात्रा भी मौजूद रहे।

फोटो कैप्शन: गुजविप्रौवि में विद्यार्थियों से सीधा संवाद करते कुलपति प्रो. नरसीराम बिश्नोई.

 

Advertisement
Tags :
Guru Jambheshwar Universityregular classesstudent interactionuniversity visitVice Chancellor Narsiram Bishnoiकुलपति नरसीराम बिश्नोईगुजविप्रौविछात्र संवादनियमित कक्षाएंविश्वविद्यालय निरीक्षण