मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नियमित सफाई, कचरा उठान अवैध डंपिंग पर सख्ती के आदेश

निगमायुक्त ने सफाई व्यवस्था का लिया जायजा
गुरुग्राम में बृहस्पतिवार को सफाई व्यवस्था का जायजा लेते नगर निगम आयुक्त प्रदीप दहिया। -हप्र
Advertisement

शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के लिए बृहस्पतिवार सुबह निगमायुक्त प्रदीप दहिया और अतिरिक्त निगमायुक्त रविन्द्र यादव ने शहर के कई इलाकों का दौरा किया और निरीक्षण किया। सबसे पहले बेरीवाला बाग स्थित सेकेंडरी कचरा क्लेक्शन प्वाइंट पर कचरा उठान कार्य का जायजा लिया। निगमायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यहां नियमित सफाई और समय पर कचरा उठान सुनिश्चित किया जाए। इस स्थल पर नगर निगम द्वारा व्यू कटर लगाए गए हैं और शीघ्र ही चारदीवारी का निर्माण भी किया जाएगा, ताकि सड़क पर कचरा न फैले। व्यू कटर लगाने से इस स्थान में काफी सुधार हुआ है। इसके बाद निगमायुक्त ने एसपीआर रोड का निरीक्षण किया और सड़क किनारे पड़े कचरे, मलबे तथा बागवानी वेस्ट के उठान में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने संयुक्त आयुक्त से कहा कि नवंबर माह के आरंभ में दोबारा निरीक्षण से पहले बिजनेस जोन के सामने पड़ा सारा कचरा और मलबा पूरी तरह साफ कर लिया जाए। उन्होंने एसपीआर पर पानी लीकेज की जांच कर तुरंत समस्या समाधान के निर्देश भी दिए। निगमायुक्त ने एमजी रोड स्थित पिलर नंबर 48 के पास पड़े मलबे को तुरंत हटाने और कचरे को नियमित रूप से बंधवाड़ी प्लांट तक पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने 9ए रोड और फरीदाबाद रोड के निरीक्षण के दौरान सड़क किनारे पड़े मलबे के शीघ्र उठान के आदेश दिए। इसके बाद उन्होंने बंधवाड़ी कचरा प्रबंधन साइट का भी निरीक्षण किया। अब फरीदाबाद रोड की तरफ व्यू कटर लगाने और पौधारोपण होने से साइट की तस्वीर बदल गई है।

निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने स्पष्ट रूप से कहा कि सड़क किनारों, ग्रीन बेल्ट और सार्वजनिक स्थलों पर कचरा या मलबा फेंकने वालों के खिलाफ कड़ी और प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सेनिटेशन सिक्योरिटी फोर्स की निगरानी को और अधिक सशक्त किया जाएगा। अवैध रूप से कचरा फेंकने या डंपिंग करने वाले वाहनों को जब्त किया जाएगा, भारी जुर्माना लगाया जाएगा और एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि नगर निगम का उद्देश्य शहर को स्वच्छ, सुंदर और प्रदूषण-मुक्त बनाए रखना है, जिसके लिए सभी अधिकारी और टीमें समर्पित भाव से कार्य कर रही हैं। इस मौके पर अतिरिक्त निगमायुक्त रविन्द्र यादव, संयुक्त आयुक्त डाॅ. नरेश कुमार व रविन्द्र मलिक मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Show comments