बहीन में एक महीने से रजिस्ट्री ठप, सिस्टम फेल होने से जनता बेहाल
स्थिति इतनी गंभीर है कि बहीन उपतहसील कार्यालय लगभग निष्क्रिय हो गया है। कार्यकारी तहसीलदार भी ऑफिस नहीं आ रहे और न ही कोई वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। संपत्ति, जमीन या किसी भी प्रकार की रजिस्ट्री अब संभव नहीं रही। बार-बार सर्वर डाउन होने या सॉफ्टवेयर अपडेट न होने की बात कहकर अधिकारी जिम्मेदारी से बचते नज़र आ रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस समस्या की सूचना कई बार उच्चाधिकारियों को दी जा चुकी है, लेकिन समाधान की दिशा में कोई ठोस प्रयास नहीं हो रहा। कुछ लोगों का आरोप है कि तकनीकी विशेषज्ञ इस समस्या को जानबूझकर नहीं सुलझा रहे। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द सुधार नहीं हुआ तो वे प्रदर्शन का रास्ता अपनाएंगे।
जल्द शुरू होंगे रजिस्ट्रियां : डीआरओ
डीआरओ बलराज सिंह का कहना है कि जल्द ही रजिस्ट्री प्रक्रिया दोबारा शुरू करवाई जाएगी। वहीं, तहसीलदार प्रेमप्रकाश ने कहा कि जब तक तकनीकी समस्या का समाधान नहीं होता, रजिस्ट्री कार्य संभव नहीं है।