युवा महोत्सव का पंजीकरण 2 तक
युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता विभाग हरियाणा द्वारा जिला युवा महोत्सव-2025 के पंजीकरण व आयोजन की तिथियों में बदलाव किया गया है। अब मुख्य आयोजन 3 व 4 नवंबर को किया जाएगा। इसके लिए प्रतिभागी 2 नवंबर तक अपने पंजीकरण करवा सकते है।
इस महोत्सव में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को माई भारत पोर्टल पर 2 नवंबर तक पंजीकरण करने उपरांत रजिस्ट्रेशन फार्म की हार्ड कॉपी के साथ दसवीं मार्कशीट, आधार कार्ड, फैमिली आईडी और बैंक डिटेल की कॉपी लगाना अनिवार्य होगा। अन्य जिलों के विद्यार्थी जो हिसार में अध्ययनरत हैं, वे अपने संस्थान का आईडी कार्ड साथ में संलग्न करके संबंधित खंड की आईटीआई में जमा करवा सकते हैं। संस्थान की प्रधानाचार्या प्रेम किरण ने बताया कि महोत्सव में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की आयु 15 से 29 वर्ष निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि जिला युवा महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।