रेफर मुक्त अभियान संघर्ष समिति ने विधायक व मंत्री को ज्ञापन सौंपा
बल्लभगढ़, 23 मई (निस)
आज रेफरमुक्त अभियान संघर्ष समिति फरीदाबाद के प्रतिनिधि मंडल ने पृथला से कांग्रेस विधायक रघुबीर तेवतिया व पलवल विधायक व खेल मंत्री गौरव गौतम के कार्यालय में मांगपत्र सौंपा।
विधायक रघुबीर तेवतिया ने सभी मांगों को ध्यानपूर्वक सुना व भरोसा दिलाया कि इस मंगलवार को वह स्वास्थ्य मंत्री आरती राव से मिलकर उनसे यह समस्याएं साझा करेंगे व आगामी सत्र मे भी रेफर मुक्त फरीदाबाद की मांग को प्रमुखता से उठायेंगे। गौरव गौतम के पीए प्रदीप शर्मा ने कहा कि आगामी 6 तारीख को मुख्यमंत्री सैनी पलवल आयेंगे तो वह यह मांग उनके समक्ष रखेंगे। समिति के संयोजक सतीश चोपड़ा ने कहा कि जब तक फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में ए ग्रेड का ट्रॉमा सेंटर नहीं बनता व बाकी समस्याओं का निदान नहीं होता संघर्ष जारी रहेगा। प्रतिनिधिमंडल में संयोजक सतीश चोपड़ा, सरदार उपकार सिंह, गुलशन बग्गा, अवधेश ओझा, भारत भाटिया, रामशरण सोलंकी, वीरेन्द्र तंवर, विजय दहिया, सरदार सिमरन शामिल रहे।