मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

फर्जी पुलिस वाले बनकर की वसूली, दो काबू

गुरुग्राम, 11 जुलाई (हप्र) जिला पुलिस की टीम ने नाकेबंदी कर पुलिस वर्दी में लूटपाट करने वाले दो लोगों को पकड़ा है। ये दिल्ली पुलिस की वर्दी में थे और उनके पास फर्जी पहचान-पत्र थे। पुलिस प्रवक्ता ने बताया है...
Advertisement

गुरुग्राम, 11 जुलाई (हप्र)

जिला पुलिस की टीम ने नाकेबंदी कर पुलिस वर्दी में लूटपाट करने वाले दो लोगों को पकड़ा है। ये दिल्ली पुलिस की वर्दी में थे और उनके पास फर्जी पहचान-पत्र थे। पुलिस प्रवक्ता ने बताया है कि कल रात सूचना मिली कि दौलताबाद फ्लाईओवर के पास दो युवक फर्जी पुलिस वाले बनकर वसूली कर रहे हैं। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि दौलताबाद फ्लाईओवर के पास शनि मंदिर के सामने एक बाइक सवार दो लड़के मिले जिनमें से एक ने दिल्ली पुलिस की वर्दी पहनी हुई थी व दूसरे ने सफेद शर्ट व नीचे खाकी पैंट थी। उन्होंने बाइक को रोक लिया और रौब दिखाकर दस्तावेज मांगे। उन्होंने बाइक सवार से 500 रुपये ले लिए, बाइक की चॉबी भी छीन ली और मोबाइल भी छीनने की कोशिश की। इस पर थाना राजेन्द्र पार्क में अभियोग अंकित किया गया। इस वारदात को अंजाम देने वाले दोनों युवकों को काबू किया जिनकी पहचान हर्षित मान व हिमांशु के रूप में हुई।

Advertisement

Advertisement
Tags :
पुलिसफर्जीवसूली
Show comments