‘रिकॉर्ड तोड़ भीड़ करेगी पीएम मोदी का स्वागत’
भाजपा की तीसरी बार सरकार बनने पर सोनीपत में कार्यक्रम 17 को
प्रदेश में भाजपा की लगातार तीसरी बार बनी सरकार की पहली वर्षगांठ पर 17 अक्तूबर को सोनीपत में प्रस्तावित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे। इस अवसर पर रिकॉर्डतोड़ भीड़ प्रधानमंत्री का स्वागत करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर मंगलवार को भाजपा गोहाना जिला की संगठन बैठक में सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा ने यह बात कही। इस अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली भी मौजूद थे। कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा कि कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत व संगठन के नेताओं की दूरदर्शी सोच की बदौलत प्रदेश में निरंतर तीसरी बार भाजपा की सरकार बनी है। सुशासन, पारदर्शिता, गरीब, वंचित उत्थान पर केंद्रित योजनाओं ने जनता-जनार्दन का भरोसा जीतने में कामयाबी हासिल की है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बड़ौली ने कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2014 में सोनीपत से ही केएमपी-केजीपी एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन व नेशनल हाइवे-44 के चौड़ीकरण का शिलान्यास किया था जो वर्तमान में रोजाना हजारों वाहन चालकों के सरल आवागमन का माध्यम बन गया है। उन्होंने कहा कि 17 अक्तूबर को भारी संख्या में लोग पीएम मोदी को सुनने के लिए पहुंचेंगे।