प्रबंध निदेशक, सीईओ के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज करने की सिफारिश
टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग ने सेक्टर-109 स्थित ओएसबी एक्सप्रेस-वे टावर्स प्रोजेक्ट से जुड़े मामले में बिल्डर कंपनी ओशियन सेवन बिल्डटैक प्राइवेट लिमिटेड पर सख्त रुख अपनाया है।
विभाग के डीटीपीई अमित मधोलिया ने कंपनी के प्रबंध निदेशक स्वराज यादव और मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीव कुमार के विरूद्ध एक और एफआईआर दर्ज कराने की सिफारिश पुलिस को भेजी है। इसी कंपनी के विरूद्ध रविवार को भी एक एफआईआर दर्ज़ हुई हैं।
आरोप है कि बिल्डर ने 21 फ्लैटों का आवंटन रद्द करने के समर्थन में फर्जी दस्तावेज़ जमा करवाए। ओएसबी फ्लैट बायर्स एसोसिएशन ने इस पर आपत्ति उठाते हुए विभागीय निदेशक अमित खत्री को शिकायत दी थी। मामले की जांच के लिए वरिष्ठ नगर योजनाकार रेणुका सिंह के स्तर पर बैठक बुलाई गई थी।
जांच के दौरान पाया गया कि कंपनी की ओर से जिन पब्लिक नोटिस की प्रतियां दिखाई गईं, वे वास्तव में अस्तित्व में नहीं थीं। एसोसिएशन ने उस दिन के अख़बार का ऑनलाइन रिकॉर्ड प्रस्तुत कर साबित किया कि संबंधित नोटिस कभी प्रकाशित ही नहीं हुए।
डीटीपीई अमित मधोलिया ने बताया कि कंपनी द्वारा प्रस्तुत किए गए पब्लिक नोटिस फर्जी पाए गए हैं। इस संबंध में ओशियन सेवन बिल्डटैक प्राइवेट लिमिटेड के एमडी स्वराज सिंह यादव और प्रतिनिधि संजीव कुमार के विरद्ध केस दर्ज करने की सिफारिश पुलिस को भेज दी गई है।