‘मेहनती छात्रों को पहचान देना ही असली समाजसेवा’
हमारा उद्देश्य केवल पुरस्कार देना नहीं, बल्कि हर छात्र को यह विश्वास दिलाना है कि उनकी मेहनत को समाज पहचानता है। हम चाहते है कि गन्नौर का युवा आत्मविश्वासी, शिक्षित और भविष्य के लिए तैयार हो। मेहनती छात्रों को पहचान देना ही असली समाज सेवा है। यह कहना है कि देवा सोशल डेवलपमेंट सोसायटी के संस्थापक और गन्नौर के विधायक देवेंद्र कादियान का।
देवा सोशल डेवलपमेंट सोसायटी 27 सितंबर को गन्नौर की बीएसटी कॉलोनी स्थित आरपीएस स्कूल ग्राउंड में छठा और सातवां युवा सम्मान समारोह आयोजित करेगी। समारोह में वर्ष (2023-24) और (2024-25) सत्र में 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले क्षेत्र के 200 मेधावी छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। समारोह की तैयारियों को लेकर मंगलवार को सोसायटी के कार्यालय में बैठक हुई, जिसमें इस आयोजन को बेहतर और प्रेरणादायी बनाने को लेकर रूपरेखा तैयार की गई। सोसायटी संस्थापक एवं गन्नौर विधायक देवेंद्र कादियान ने बताया कि समारोह में विद्यार्थियों को स्कूटी, साइकिल और टैबलेट पुरस्कार स्वरूप दिए जाएंगे। सम्मान पाने वाले छात्रों में सरकारी और निजी स्कूलों के छात्र शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि यह पहल वर्ष 2018 में केवल 30 छात्रों से शुरू की गई थी, लेकिन आज यह आंकड़ा 100 से अधिक हो गया है। इससे साबित होता है कि क्षेत्र के छात्र शिक्षा के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रहे है। बैठक में सोसायटी अध्यक्ष सुनील, योगेंद्र कुमार, नवीन, अमित, प्रदीप आदि मौजूद रहे।