खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए हर सहयोग करने को तैयार : पार्षद पुनीत राई
विद्यालय के कराटे कोच राजेश कुमार ने बताया कि 7 से 9 नवंबर तक बेंगलूरू में आयोजित कराटे प्रतियोगिता में प्रिंस, देववर्थ, अंश, गरिमा ने गोल्ड मेडल, डिंपल ने सिल्वर तथा टीना ने ब्रांन्ज मेडल जीत कर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय पहुंचने पर प्रबंधक जोगिंद्र सिंह व प्रधानाचार्य परवीन देवी ने खिलाड़ियों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
पार्षद पुनीत राई ने खिलाड़ियों का मनोबल और हौसला बढ़ाने के लिए उन्हें सहयोग राशि देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि इन खिलाड़ियों ने स्कूल का ही नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि हर खिलाड़ी का सपना बड़ा होना चाहिए।
हरियाणा खेल कराटे संघ के प्रदेश सह सचिव अनिल भारद्वाज, विद्यालय के डीपी नवीन कुमार, मुकेश जठेड़ी, प्रदीप, राकेश कौशिक, नरेश ठेकेदार, मोंटी, विशाल कौशिक, मनदीप, ऋतु, शारदा, वकीला, ज्योति आदि भी मौजूद रहे।
बाबा साहेब के संविधान पर चलते हुए विकास के नये आयाम स्थापित किये : हरविंदर कल्याण
