क्षेत्र के विकास के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार : राजबीर फरटिया
भिवानी, 2 जुलाई (हप्र)
विधायक राजबीर फरटिया ने कहा है कि लोहारू क्षेत्र की प्रत्येक मांग को वे हरियाणा की सबसे बड़ी पंचायत हरियाणा विधानसभा में उठाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र की मांगों को लेकर चुप बैठने वाले नहीं है। उनकी प्रत्येक समस्या का समाधान करवाने के लिए वे किसी हद तक भी जाएंगे। फरटिया बुधवार को क्षेत्र के गांव सोरड़ा जदीद, सोरड़ा कदीम, नांगल, पातवान, सुधीवास, सुरपुरा सहित आधा दर्जन गांवों में ग्रामीण सभा को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता का स्नेह उनकी सबसे बड़ी पूंजी है और उनकी जीत जनता की उम्मीदों की जीत है। उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र के विकास और उनके विश्वास को बरकरार रखने के लिए दिन- रात समर्पित रहेंगे।
फरटिया ने कहा कि प्रदेश में सत्ता रूढ़ भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण महंगाई चरम पर पहुंच चुकी है और कानून व्यवस्था चरमरा चुकी है। किसान और छात्र सड़कों पर हैं। सरकार केवल पूंजीपतियों की परवाह करती है। प्रदेश सरकार ने सत्ता में आने से पहले महिलाओं के लिए प्रति माह 2100 रूपये देने वादा किया था। आज एक वर्ष पूरा होने बावजूद सरकार अपने वादे को भूली हुई है।