मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

फरीदाबाद में वार्ड नंबर-40 से रविन्द्र सिंह राणा विजयी

दूसरे नंबर पर सुखदेव सिंह तथा तीसरे नंबर पर रहे रन्जोत सिंह
फरीदाबाद में रविवार को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के वार्ड नम्बर-40 के विजयी उम्मीदवार रविन्द्र सिंह राणा को प्रमाण पत्र सौंपती रिटर्निंग अधिकारी गौरी मिड्ढा। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 19 जनवरी (हप्र)

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव में वार्ड नम्बर-40 के लिए रविवार को मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हुआ। इन चुनाव में रविन्द्र सिंह राणा विजयी रहे। जिन्हें चुनाव की रिटर्निंग अधिकारी गौरी मिड्ढा ने विजयी का प्रमाण पत्र सौंपा। प्रत्याशी रविन्द्र सिंह राणा अपने निकटतम विरोधी सरदार सुखदेव सिंह को 88 मतों से पराजित किया।

Advertisement

रविन्द्र राणा को 1885, सुखदेव सिंह 1797, रन्जोत सिंह सन्नी 1312, मोहन सिंह 1019, सुरजीत सिंह बांगा को 125 तथा केहर सिंह को 26 मत प्राप्त हुए।

चुनाव की रिटर्निंग अधिकारी गौरी मिड्ढा द्वारा जारी की गए चुनाव परिणाम के चुनाव कुल पोल हुए 6192, जिसमें से नोटा को मिले 28 मत प्राप्त हुए।

प्रशासन के अनुसार चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुए। वार्ड नम्बर 40 में फरीदाबाद में नौ मतदान केन्द्र, पलवल व नूंह एक-एक मतदान केन्द्र बनाए गए थे।

इस चुनाव में कुल छह उम्मीदवार मैदान में थे तथा चुनाव ईवीएम मशीन से सम्पन्न करवाए गए। अपनी जीत के बाद सरदार रविन्द्र सिंह राणा ने सभी सिख संगतों का धन्यवाद किया और कहा कि जो जीत का सेहरा मतदाताओं ने उनके सिर पर बांधा है वह उसको उनके द्वारा बताए गए कार्यों को पूरा करके निभाएंगे। उन्होंने कहा कि सिख समाज में भाईचारे को बनाए रखने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

Advertisement
Show comments