मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Hisar शवगृह के फ्रीजर में रखे शव को चूहों ने कुतरा, जांच शुरू

हिसार, 14 जनवरी (हप्र) सामान्य अस्पताल के शवगृह में फ्रीजर में रखे एक हवालाती के शव को चूहों ने कुतर दिया। शव के चेहरे पर चूहों के कुतरने के काफी निशान है। एक पुलिस कर्मचारी जब शवगृह में शव लेकर...
Advertisement

हिसार, 14 जनवरी (हप्र)

सामान्य अस्पताल के शवगृह में फ्रीजर में रखे एक हवालाती के शव को चूहों ने कुतर दिया। शव के चेहरे पर चूहों के कुतरने के काफी निशान है। एक पुलिस कर्मचारी जब शवगृह में शव लेकर आया तो मामले का खुलासा हुआ।

Advertisement

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि फ्रीजर में कोई सुराख था जिसमें से चूहे घुस गए। सिविल सर्जन डॉ. सपना ने बताया कि इस मामले की जांच पीएमओ (प्रधान चिकित्सा अधिकारी) करवा रहे हैं और जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। हालांकि उन्होंने बताया कि शव गृह में चार फ्रीजर दुरुस्त स्थिति में है और करीब तीन फ्रीजर खराब हैं और उन पर खराब होने का लेबल लगा रखा है ताकि उनमें कोई शव न रखे। इस तरह की घटना पहली बार हुई है और मंगलवार को ही संबंधित कंपनी के इंजीनियर को बुलाकर जांच करवाई है। इंजीनियर अपनी रिपोर्ट देंगे, उसके बाद ही कुछ स्पष्ट होगा। उन्होंने बताया कि इस तरह की घटना दोबारा न हो, इसलिए जहां फ्रीजर रखे जाते हैं, वहां एल्युमिनियम ग्रिल व जाली लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि चूहों को पकड़ने के लिए काफी चूहे दानी भी रखी हुई है।

मामले के अनुसार नारनौंद क्षेत्र के राजपुरा गांवव निवासी महेंद्र किसी आपराधिक मामले में हिसार जेल में बंद था। शनिवार की शाम को महेंद्र की मौत हो गई। इसके बाद उसके शव को फ्रीजर में रखवाया गया था। जब शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा था तो पुलिस ने शव को देखा तो पता चला कि शव के चेहरे को चूहों ने कुतर रखा है। इसके बाद ही मामला सामने आया।

घटना के बाद सामान्य अस्पताल की कार्यवाहक पीएमओ डॉ. रीना जैन ने अपनी टीम के साथ मौके पर जाकर निरीक्षण किया और फिर संबंधित कंपनी के इंजीनियर को बुलाया।

Advertisement
Show comments