मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

राव ने धौलाकुआं-मानेसर एलिवेटेड रोड की मांग दोहराई, गडकरी ने दिए तेजी से काम पूरा करने के निर्देश

गुरुग्राम-पटौदी- रेवाड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग को पूरा करने के मुद्दे सहित अन्य मुद्दों पर की चर्चा केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने बुधवार को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात कर दिल्ली-जयपुर...
नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से क्षेत्र की विकास योजनाअों पर चर्चा करते केन्द्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम-पटौदी- रेवाड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग को पूरा करने के मुद्दे सहित अन्य मुद्दों पर की चर्चा

केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने बुधवार को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात कर दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे की प्रमुख समस्याओं और अधूरे प्रोजेक्ट्स पर चर्चा की। बैठक में सड़क एवं परिवहन मंत्रालय के सचिव उमाशंकर सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में राव ने एक बार फिर धौलाकुआं से मानेसर तक एलिवेटेड रोड बनाए जाने की मांग दोहराई। उन्होंने कहा कि महीपालपुर फ्लाईओवर पार करने में यात्रियों को करीब आधे घंटे से अधिक का समय लग जाता है, जिससे रोजाना जाम की स्थिति बनी रहती है। राव ने सुझाव दिया कि यदि तकनीकी कारणों से महिपालपुर से एलिवेटेड रोड संभव नहीं है तो कम से कम महिपालपुर के बाद से हरियाणा सीमा तक निर्माण कार्य शुरू किया जाए।

Advertisement

राव ने यह सुझाव दिये

राव ने कहा कि महिपालपुर के नीचे से आने वाले ट्रैफिक को सर्विस लेन से गुरुग्राम और कापासहेड़ा की ओर मोड़ा जाए तथा हाईवे पर चढ़ने वाले ट्रैफिक के कट बंद किए जाएं ताकि जाम से राहत मिल सके। राव ने बताया कि भविष्य में मानेसर तक सिग्नल-फ्री ट्रैफिक की योजना पर जल्द कार्रवाई जरूरी है।

उन्होंने पंचगांव चौक पर निर्माणाधीन टोल, मानेसर एलिवेटेड फ्लाईओवर को एनएसजी गेट से पहाड़ी तक बढ़ाने और गुरुग्राम-पटौदी-रेवाड़ी नेशनल हाईवे के धीमे निर्माण पर भी चिंता जताई। उन्होंने निर्माण एजेंसियों पर देरी का आरोप लगाते हुए कहा कि जो एजेंसियां बार-बार अपनी डेडलाइन मिस कर रही हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

बावल फ्लाईओवर पर भी चर्चा

बावल फ्लाईओवर पर भी चर्चा हुई, जहां कार्य पिछले तीन महीनों से रुका हुआ है। राव ने बताया कि एजेंसी की लापरवाही से दुर्घटनाएं हुईं और लोगों को लंबे जाम का सामना करना पड़ा। इस पर गडकरी ने अधिकारियों को जनवरी तक काम पूरा करने और रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में नेशनल हाईवे 152 डी के बागोत एग्जिट वह एंट्री प्वाइंट पर चर्चा हुई जिस पर अधिकारियों ने कहा कि वे जल्द ही इसके समाधान को एक रिपोर्ट मंत्रालय को प्रस्तुत करेंगे। राव ने कहा कि इस्टेट हाईवे से जोड़ने के लिए बाघोत के पास एंट्री व एग्जिट का प्रावधान किया जाना चाहिए। दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर उजिना के एंट्रीपॉइंट सहित अनेक विषयों पर चर्चा हुई।

केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने भी दी जानकारी

इस दौरान अलवर के सांसद एवं केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने बताया कि भिवाड़ी के औद्योगिक क्षेत्र के दूषित पानी के शुद्धिकरण के लिए निर्माण कार्य दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा, जिससे करीब 34 एमएलडी पानी का शोधन संभव होगा।

साथ ही, धारूहेड़ा और भिवाड़ी के बरसाती पानी को छह किलोमीटर लंबी अंडरग्राउंड पाइपलाइन के माध्यम से साहबी नदी तक ले जाने की योजना पर भी विचार किया गया। गडकरी ने बैठक में मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अधूरे फ्लाईओवर और हाईवे प्रोजेक्ट्स को तेजी से पूरा किया जाए ताकि आम जनता को जाम और प्रदूषण की समस्या से राहत मिल सके।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News
Show comments