Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

राव इंद्रजीत ने दी 23 करोड़ की सौगात , मेयर के कार्यालय का उद्घाटन

गुरुग्राम के सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने 23 करोड़ की सौगात जनता को दी। शुक्रवार को आईएमटी सेक्टर-8 स्थित मानेसर नगर निगम कार्यालय पहुंचकर निगम की ओर से करवाए गए करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास किया।...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
B गुरुग्राम में शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह मानेसर नगर निगम में भाजपा प्रत्याशी को हराकर निर्दलीय चुनकर आई मेयर डाॅ. इंद्रजीत कौर यादव के कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद उन्हें चेयर पर बैठाते हुए। साथ में है निगमायुक्त आयुष सिंह पार्षद अन्य। -हप्र
Advertisement
गुरुग्राम के सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने 23 करोड़ की सौगात जनता को दी। शुक्रवार को आईएमटी सेक्टर-8 स्थित मानेसर नगर निगम कार्यालय पहुंचकर निगम की ओर से करवाए गए करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास किया। इसी के साथ मानेसर की मेयर डाॅ इंद्रजीत कौर यादव के कार्यालय का उद्घाटन और पार्षद व निगम अधिकारियों के साथ एक बैठक को भी संबोधित किया।

23 करोड़ की सौगात जनता को सौंपी

राव इंद्रजीत सिंह ने शुक्रवार को निगम क्षेत्र के गांव नवादा फतेहपुर की पुनःनिर्मित चैपाल, गांव नैनवाल में वृ़द्धाश्रम, गांव सिकंदरपुर बढ़ा में नाले और रोड़ के निर्माण, दिल्ली जयपुर हाईवे से गांव नैनवाल को जोड़ने वाली सड़क के निर्माण, गांव खोह की मुख्य सड़क और गलियों के निर्माण, गांव हरसरू में सामुदायिक भवन के निर्माण कार्यों का शुभारंभ किया। नगर निगम ने इन कामों पर करीब 23 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए हैं। इसी के साथ निगम क्षेत्र के विभिन्न गांवों में लाइब्रेरी के निर्माण, गांव नखड़ौला के स्टेडियम में बाउंड्री वाल, पेंटिंग, जाली आदि लगवाने, गांव कासन में प्राइमरी हेल्थ सेंटर का निर्माण, गांव खोह में 4 ट्यूबवेल लगवाने और गांव शिकोहपुर स्टेडियम की बाउंड्री वाल और केनोपी लगवाने के कामों के कार्यों का शिलान्यास किया।

Advertisement

Advertisement

इसके उपरांत राव इंद्रजीत सिंह ने नगर निगम कार्यालय के भूतल पर मेयर डाॅ इंद्रजीत कौर यादव के कार्यालय का उद्घाटन किया। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान राव इंद्रजीत सिंह ने मेयर व पार्षदों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

अधिकारियों और पार्षदों के साथ की बैठक

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने निगम अधिकारियों और पार्षदों के साथ बैठक की। बैठक में पार्षदों ने अपने-अपने वार्ड की समस्याओं से अवगत करवाया। राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि मानेसर क्षेत्र में अवैध कॉलोनी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि कोई अवैध रूप से कॉलोनी काटेगा तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। मेयर डाॅ इंद्रजीत कौर यादव ने बैठक में बताया कि बिल्डर एरिया में सीवर के गंदे पानी की समस्या ज्यादा है। अधिकतर बिल्डरों ने अपने यहां एसटीपी नहीं बनाए हुए। वे सीवर के गंदे पानी को रेन वाटर हार्वेस्टिंग पिट में या नालों में डालते हैं। गंदा पानी भूमि में जाकर आस-पास के साफ पानी को भी गंदा कर रहा है। उन्होंने सुझाव दिया कि नगर निगम, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और डीटीपी विभाग के साथ मिलकर एक टीम बनाए ताकि उन पर कार्रवाई की जा सके।

सफाई प्राथमिकता : आयुष सिन्हा

इस दौरान आयुक्त आयुष सिन्हा ने राव इंद्रजीत सिंह को बताया कि निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को बेहतर करना उनकी प्राथमिकता है। मेयर टीम के साथ मिलकर मानेसर निगम क्षेत्र को बेहतर किया जाएगा। सफाई व्यवस्था की जानकारी देते हुए आयुक्त आयुष सिन्हा ने कहा कि निगम क्षेत्र में घरों से कूड़ा उठाने के लिए पांच साल के लिए टेंडर हो चुका है। एजेंसी जल्द ही घरों से कूड़ा उठाने के काम को शुरू कर देगी। सफाई के काम की माॅनिटरिंग करने के लिए एचकेआरएन के माध्यम से 22 सहायक सफाई निरीक्षकों की नियुक्ति कर दी गई है।

गांवों में सीवर, ड्रेन की कनेक्टिविटी कर दी गई है। गांव भांगरौला 150 टीपीडी की क्षमता का बायोगैस प्लांट लगाया जाएगा। इस प्लांट से पाइप के जरिए घरों में गैस की सप्लाई की जाएगी। आयुक्त ने बताया कि गांव नखड़ौला में आॅडिटोरियम, गांव नवादा में स्पोर्ट्स स्टेडियम और निगम क्षेत्र में नगर निगम कार्यालय का निर्माण जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स बनाने की दिशा में निगम काम कर रहा है।

इस दौरान उनके साथ संयुक्त आयुक्त हितेंद्र कुमार, लोकेश यादव, उप-निगम आयुक्त विनोद नेहरा, एक्सईएन मनदीप धनखड़, निजेश, डीटीपी राजेंद्र शर्मा, एमडीओ विपिन बूरा, शशिकांत, निगम पार्षद जुगमिंदर, प्रवेश यादव, रविंद्र यादव, राम प्रकाश, भूपेंद्र, रवि यादव, प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

राजनीतिक रूप से सशक्त होने पर भी अस्पताल क्यों नहीं बनवा पा रहे राव इंद्रजीत : राज बब्बर

Advertisement
×