राव इंद्रजीत का दावा-सभी पार्षद और मेयर होंगे भाजपा में शामिल
पत्रकारों से बातचीत के दौरान मेयर डॉ. इंद्रजीत और उनके समर्थकों को भाजपा ज्वॉइन कराने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि चुनाव हुआ तब भाजपा के सात ही पार्षद जीतकर आए थे। बाद में सात पार्षदों ने पार्टी ज्वॉइन की। आने वाले दिनों में बाकी पार्षद भी भाजपा ज्वॉइन करेंगे उनमें मेयर भी शामिल होंगी। उन्होंने कहा कि सभी पार्षद भाजपा में शामिल होना चाहते हैं। उनकी पार्टी में बड़े नेताओं से चर्चा हो गई है। जल्दी सभी को पार्टी में शामिल करा दिया जाएगा। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कोई गुटबाजी नहीं है। भाजपा सरकार के मार्गदर्शन में ही मानेसर नगर निगम के लिए चुने गए प्रतिनिधि मिलकर काम करेंगे।
मेयर डॉ. इंद्रजीत यादव ने मानेसर की जनता और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का आभार जताया। उन्होंने कहा कि मैं पहले से ही कहती आई हूं कि पक्ष विपक्ष मानेसर नगर निगम में कहीं नजर नहीं आएगा। पूरी टीम एकजुट होकर मानेसर के विकास को आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने भाजपा में शामिल होने के सवाल पर कहा कि उनकी आस्था भाजपा की नीतियों में हैं और वह उसी अनुरूप काम कर रही है। अगर पार्टी उन्हें अपना हिस्सा बनाती है तो उन्हें गर्व और खुशी होगी। कार्यालय उद्घाटन पर उन्होंने कहा कि यह कार्यालय मानेसर की नई पहचान और विकास का आधार बनेगा।
इस मौके पर मानेसर निगम के पार्षद जुगमिंदर, प्रवेश दिनेश यादव, रविंद्र यादव, राम प्रकाश, भूपेंद्र भुप्पी, रवि यादव, प्रताप सिंह, पिंकी हरिसिंह, मेयर पति राकेश यादव, मेयर टीम के सदस्य मनोज यादव कांकरौला, मनोज मोकलवास, मास्टर बलबीर, डॉ धर्मेंद्र यादव, हबलू नंबरदार, प्रोफेसर हंसराज यादव, धर्मवीर डागर, सतीश सरपंच कन्हई, मानेसर क्षेत्र के कई गांवों के पूर्व सरपंच एवं नंबरदार, मानेसर क्षेत्र की 36 बिरादरी की सरदारी सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर कर मेयर को आशीर्वाद दिया