मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

राव इंद्रजीत सिंह ने बावल में पृथ्वी राज चौहान की प्रतिमा का अनावरण किया

कहा-महान योद्धाओं की प्रतिमा स्थापित करना सराहनीय कार्य
Advertisement
केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने शुक्रवार को बावल के गांव धरचाना में 6 लाख रुपये की लागत से 14 फीट ऊंची स्थापित की गई महान सम्राट पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा का अनावरण किया। कार्यक्रम में पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर बावल के विधायक डा. कृष्ण कुमार, कोसली के विधायक अनिल यादव, बानसूर राजस्थान के विधायक देवीसिंह शेखावत, संजय छौक्कर, महेंद्र सिंह, दशरथ सिंह चौहान, शीला सिंह शेखावत, प्रताप सिंह मौजूद रहे।

राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि गांव धरचाना में स्थापित की गई पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा युवाओं को अद्भुत साहस, पराक्रम और धैर्य की प्रेरणा देगी। हमें युवा पीढ़ी को देश के महान योद्धाओं, क्रांतिकारियों और महापुरुषों के इतिहास के बारे में विस्तार से जानकारी देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पृथ्वी राज चौहान ऐसे महान योद्धा हुए हैं, जिन्होंने 17 बार अपने दुश्मन को हराया। वहीं आंखों से अंधा हो जाने के बाद भी अपने शब्दभेदी बाण से दुश्मन मोहम्मद गौरी को मार गिराया था।

Advertisement

उन्होंने कहा कि हमें अन्य गांवों में भी शूरवीर योद्धाओं की प्रतिमा स्थापित कर उनका सम्मान करना चाहिए। इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा विभिन्न मांग पत्र भी केंद्रीय मंत्री को सौंपे गए, जिन पर उचित कार्रवाई करने का उन्होंने आश्वासन दिया। इस अवसर पर जिला परिषद के चेयरमैन मनोज यादव, अनिल रायपुर, ब्लॉक समिति बावल के चेयरमैन छत्रपाल सिंह, करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्षा शीला शेखावत, जिला प्रधान महेन्द्र सिंह, सरपंच कीर्ति बाई, पूर्व सरंपच सूबे सिंह, सतबीर, नम्बरदर बिजेन्द्र सिंह, रामसिंह, सूबेदार जगदीश, डा. रामपाल स्वामी, मानसिंह एडवोकेट व राजपूत समाज के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

 

Advertisement
Tags :
कोसली के विधायक अनिल यादवबानसूर राजस्थानराव इंद्रजीत सिंहविधायक डा. कृष्ण कुमारविधायक देवीसिंह शेखावतसम्राट पृथ्वीराज चौहान
Show comments