राव बहादुर सिंह ने महेंद्रगढ़ में जलाई शिक्षा की ज्योत : धर्मबीर
पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह की ओर से शुक्रवार को अटेली के आशीर्वाद गार्डन में दिवाली उत्सव सम्मान एवं मिलन समारोह आयाेजित किया। समारोह में भिवानी-महेंद्रगढ़ के सांसद चौ. धर्मबीर मुख्य अतिथि व अटेली के पूर्व विधायक सीताराम यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस मौके पर अटेली ब्लॉक के जिला परिषद सदस्यों, ब्लॉक समिति सदस्य, नपा सदस्य, ग्राम पंचायत सरपंच, पंच, नंबरदार, चौकीदार समेत गणमान्य लोगों का सम्मान किया गया। समारोह की अध्यक्षता नपा चेयरमैन संजय गोयल ने की। सांसद चौ. धर्मबीर ने कहा कि पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह ने महेंद्रगढ़ में शिक्षा की अलख जगाकर पिछड़े क्षेत्र को भारत वर्ष में एक खास पहचान दिलाई। यहां के युवा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में अव्वल रह कर बड़े पदों पर आसीन हुए। पूर्व विधायक बहादुर सिंह ने कहा कि मकर संक्रांति पर मेरी माता के 100 वर्ष पूर्ण होने पर पर क्षेत्र के लोगों को सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर ब्लॉक समिति चेयरमैन राजेंद्र यादव, टीलू सरपंच, राकेश प्रधान, मुकेश, सरपंच जोगेंद्र, राजेंद्र यादव, सरपंच कर्मवीर यादव, प्रकाश पृथ्वीपुरा, अमर सिंह व लक्ष्मीनारायण मौजूद रहे।