Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Ramrath Yatra in Faridabad : केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने किया रथ यात्रा का शुभारंभ

Ramrath Yatra taken out in Faridabad
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फरीदाबाद में शुक्रवार को हनुमान मंदिर से भव्य रामरथ यात्रा का शुभारंभ करते केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, विधायक धनेश अदलक्खा व संयोजक राजन मुथरेजा।- हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 24 जनवरी (हप्र) : सिद्धपीठ हनुमान मंदिर एनआइटी नंबर.2 के ब्लॉक से राम सेवक राजन मुथरेजा और शिवशंकर सेवा दल के प्रधान संजय शर्मा पीके के संयोजन में भव्य राम रथ यात्रा (Ramrath Yatra in Faridabad) निकाली गई, जिसमें श्रद्धालु भगवा रंग के वस्त्र धारण किए गए थे और गले में पटका डाले हुए थे। केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रभु राम के स्वरूप को तिलक कर रथयात्रा का शुभारंभ किया।

Ramrath Yatra in Faridabad : ये नेता भी रहे शामिल

केंद्रीय राज्य मंत्री ने रथ यात्रा के आयोजन पर खुशी जाहिर की और सभी को बधाई दी। इस विशेष अवसर पर बड़खल के विधायक धनेश अदलक्खा, भाजपा के जिलाध्यक्ष राजकुमार वोहरा तथा पूर्व शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा विशिष्ट अतिथि थीं। गोस्वामी श्याम लाल के आशीर्वाद व मार्गदर्शन में निकली रथयात्रा में ढोल नगाड़ों की धुन पर और रामजी को समर्पित मेरी चौखट पे चल के आज चारों धाम आए हैं, राम जी चलें न हनुमान के बिना आदि भजनों पर श्रद्धालु झूमते नजर आए। रथयात्रा में भगवान राम, लक्ष्मण, माता सीता, हनुमान जी, भगवान शिव की आकर्षक झांकियां और अघोरी युक्त शिव तांडव आकर्षण का केंद्र रहीं। श्री मूर्ति हनुमान की झांकी और सिंदूरी हनुमान की झांकी ने भी मन मोहा।

Advertisement

रामभक्तों ने बरसाये फूल

रथयात्रा मंदिर परिसर से निकलकर दो नंबर, एक नंबर मार्केट, बादशाह खान चौक, पांच नंबर से चार-पांच चौक होती हुई तीन नंबर से वापस दो नंबर प्रवेश कर मंदिर प्रांगण में पहुंचकर समाप्त हुई। इस दौरान करीब 15 किलोमीटर के मार्ग में विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं और राम भक्तों ने पुष्प वर्षा कर और श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न तरह के पकवान बनाकर स्वागत किया। संयोजक राजन मुथरेजा ने कहा कि भगवान राम जी की इस यात्रा से समाज में और जागृति आएगी। जो लोग अयोध्या नहीं जा पाए हैं। उन्हें यहीं रथ यात्रा में शामिल होने का जो अवसर मिला है, वह भी अलग ही अनुभव है।

Ramrath Yatra in Faridabad : ये लोग भी रहे मौजूद

रथ यात्रा में भाजपा नेता संदीप जोशी, पूर्व पार्षद राजेश भाटिया और कविता आजाद, कविंद्र चौधरी, पंडित प्रकाश लाल शर्मा, कुलदीप अरोड़ा, विनोद भाटिया, अमित आहूजा, हनीश आहूजा तथा अश्विनी आजाद भी विशेष रूप से मौजूद रहे। सिद्धपीठ हनुमान मंदिर के प्रधान सुशील मेंहदीरत्ता, चेयरमैन श्याम सुंदर मुथरेजा, महासचिव राम शरण तनेजा ने राम भक्तों का आभार व्यक्त किया।

Advertisement
×