रामरतन शर्मा बने सनातन धर्म उत्थान समिति के प्रदेश संयोजक
सनातन धर्म उत्थान समिति की ओर से 8-9 नवंबर को उदयपुरवाटी, झुंझनू राजस्थान में आयोजित होने वाले दो दिवसीय अधिवेशन से पहले कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए तीन अहम नियुक्तियां की हैं। समिति के राष्ट्रीय सलाहकार हेमंत मुनि ने बताया कि रामरतन शर्मा निवासी गोमली, थाना कनीना को सनातन धर्म उत्थान समिति का हरियाणा प्रदेश संयोजक नियुक्त किया है। महेंद्र कुमार वासी नारनौल को मंदिर संरक्षण कमेटी का प्रदेश उपाध्यक्ष तथा गिरीन्दर कुमार पाठक वासी उत्तम नगर, पश्चिम दिल्ली को राष्ट्रीय प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है।
इन नियुक्तियों पर उन्होंने समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी आत्मानंद सरस्वती द्वारा सनातन धर्म उत्थान के लिए लगातार किए जा रहे प्रयासों को सराहनीय बताया। सनातन धर्म के संरक्षण एवं उत्थान के लिए किए जा रहे कार्यों को लेकर दोंगडा जाट निवासी मुकेश शर्मा, डाॅ राजेश त्रिपाठी, सुनील कुमार नम्बरदार, जितेंद्र शर्मा, कमलेश वशिष्ठ, सत्यवीर जांगडा रामबास ने सधउ समिति के राष्ट्रीय संस्थापक अनिल पाण्डेय आदि का आभार जताया।