Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

रेवली गांव में 10 एकड़ में बनेगा रामलीला ग्राउंड

सोनीपत, 4 जून (हप्र) विधायक निखिल मदान ने बुधवार को सोनीपत महानगर विकास प्राधिकरण (एसएमडीए) की 9 जून को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होने वाले बैठक से पहले वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सोनीपत के विकास कार्यों को लेकर...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सोनीपत में एसएमडीए की सीईओ समेत अधिकारियों के साथ विकास कार्यों पर चर्चा करते विधायक निखिल मदान। -हप्र
Advertisement

सोनीपत, 4 जून (हप्र)

विधायक निखिल मदान ने बुधवार को सोनीपत महानगर विकास प्राधिकरण (एसएमडीए) की 9 जून को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होने वाले बैठक से पहले वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सोनीपत के विकास कार्यों को लेकर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि वह सोनीपत के विकास को लेकर कृतसंकल्पित हैं और रिकॉर्ड समय में बड़ी परियोजनाओं पर काम शुरू कराना है।

Advertisement

विधायक निखिल मदान ने बुधवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) ए. मोना श्रीनिवासन, डिप्टी सीईओ वीना हुड्डा, चीफ इंजीनियर यजेश मेहरा, एसटीपी धर्मवीर खत्री, कार्यकारी अभियंता जेसी शर्मा और कार्यकारी अभियंता अमित कौशिक से कई परियोजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। विधायक निखिल मदान ने बताया कि एनएच 44 पर लगती जाट जोशी की जमीन पर पीपीपी मोड में सोनीपत का नया बस स्टैंड बनाया जाएगा। इस विषय पर जल्द ही सभी विभागीय औपचारिकताओं को पूरा किया जाएगा। इसके साथ ही नगर निगम के अंतर्गत आने वाले रेवली गांव में 10 एकड़ जमीन में भव्य दशहरा (रामलीला) ग्राउंड बनाया जाएगा। साथ ही पीपीपी मोड़ में सभी खेल सुविधाओं से युक्त स्टेडियम भी बनाया जाएगा। विधायक निखिल मदान ने बताया कि शहर को सुंदर बनाने के लिए मुरथल चौक जीटी रोड से लेकर मुरथल अड्डे तक होगा सड़क का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। साथ ही बहालगढ़ चौक जीटी रोड से लेकर महाराणा प्रताप चौक तक सड़क का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इन सड़कों पर लाल रंग के धौलपुर स्टोन लगाकर शहर की सुंदरता को बढ़ाया जाएगा। जीटी रोड स्थित देवीलाल पार्क में बच्चों के खेलने के लिए अलग से चिल्ड्रन जोन बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सोनीपत की बढ़ती आबादी और पेयजल आपूर्ति की मांग को देखते जाजल और मछरौला में नये रेनीवेल बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इन सभी कार्यों को स्वीकृति दिलाने के लिए 9 जून की एजेंडा बैठक में रखा जाएगा।

Advertisement
×