हर सामाजिक संबंध को मजबूत करता है रक्षाबंधन : विपुल गोयल
कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल और खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर व खेल मंत्री गौरव गौतम ने प्रदेश के लोगों को रक्षाबंधन के राष्ट्रीय पर्व पर बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि भारतीय परम्पराओं का यह एक ऐसा पर्व है, जो केवल भाई बहन के स्नेह के साथ साथ हर सामाजिक संबंध को मजबूत भी करता है।
फरीदाबाद मां पथवारी प्राचीन रक्षाबंधन पंखा मेला ओल्ड फरीदाबाद में आयोजित किया गया। इस पंखा मेला में मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल और खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर, खेल मंत्री गौरव गौतम व मेयर प्रवीण जोशी पहुंची। विशिष्ट अतिथि के रूप में युवा नेता पंकज सिंगला, अमन गोयल, कमल जख्मी मौजूद रहे। इस मेले में विशेष रूप से पार्षद शैफाली सिंगला, विनोद भाटी, रिन्कू सिलानी, सचिन शर्मा, कुलदीप साहनी, नरेश नम्बरदार, मुकेश अग्रवाल, अजीत नम्बरदार, प्रियंका बिष्ट, जसंवत सैनी, करण सिंगला, पवन खन्ना, शिवशंकर भारद्वाज, सुरेन्द्र शर्मा बबली, मुकेश शास्त्री भी मौजूद रहे। मंच का संचालन प्रवीण चौधरी व राज कुमार राज ने किया। कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल और खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर, खेल मंत्री गौरव गौतम व मेयर प्रवीण जोशी सहित सभी गणमान्य लोगों ने मां पथवारी की पूजा अर्चना की और पंखा चढ़ाया।
पंखा मेला कमेटी के प्रधान सहित कमेटी के सभी सदस्यों ने अतिथियों का पगड़ी बांधकर स्वागत किया। इस मौके पर बाजार में सुन्दर झांकियां निकाली गई व बैंड की धुनों पर लोग जमकर थिरके।