गौड़ ब्राह्मण सभा के प्रधान बने राकेश मेहता, कृष्ण शर्मा सचिव
गौड़ ब्राह्मण सभा के प्रधान एवं सचिव पद के लिए शनिवार को चुनाव संपन्न हुआ। चुनाव में एडवोकेट राकेश मेहता ने प्रधान पद एवं कृष्ण शर्मा ठेकेदार ने सचिव पद के लिए जीत दर्ज की है। सभा के इस चुनाव में 86 कॉलेजियम सदस्यों ने भाग लिया। जिसमें प्रधान पद के लिए राकेश मेहता को 76 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी धीरज शर्मा को मात्र नौ ही वोट मिल पाए। इसी तरह सचिव पद पर कृष्ण शर्मा ठेकेदार को 76 वोट मिले, उनके प्रतिद्वंद्वी राकेश शर्मा को 10 ही वोट मिले। परिणाम घोषित होने के बाद नवनिर्वाचित प्रधान राकेश महता ने प्रो. रामबिलास शर्मा से संपर्क किया। उन्हें पता चला कि प्रो. रामबिलास शर्मा नारनौल की कर्मचारी कॉलोनी में अपनी बेटी एसएमओ डाॅ. आाशा शर्मा के आवास पर आए हुए हैं। सभा की नवनिर्वाचित पूरी कार्यकारिणी वहां पहुंची। यहां डाॅ. आशा शर्मा ने पूरी कार्यकारिणी सदस्यों को तिलक किया और जलपान करवाया। प्रो. रामबिलास शर्मा ने भविष्य में समाज हित में हरसंभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया। नवनिर्वाचित प्रधान राकेश मेहता ने आश्वस्त किया कि उनकी टीम समाजहित में निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ कार्य करेगी। विप्र समाज के लोगों ने ढोल-नगाड़ों, पटाखों और आतिशबाजी के साथ अपनी खुशी जाहिर की। इस मौके पर उपप्रधान रामानंद, सचिव कृष्ण शर्मा ठेकेदार, कोषाध्यक्ष शिव कुमार छापड़ा वाले, सहसचिव हेमंत शर्मा , कार्यकारिणी सदस्य विजय गोस्वामी एवं अमित पाण्डे मौजूद थे।