राजेंद्र वशिष्ठ बने जांगिड़ ब्राह्मण धर्मशाला के प्रधान
सफ़ीदों जांगिड़ ब्राह्मण महासभा की विशेष मीटिंग आज स्थानीय जांगिड़ ब्राह्मण धर्मशाला में रामकुमार जांगड़ा की अध्यक्षता में हुई जिसमे जांगिड़ ब्राह्मण धर्मशाला की कार्यकारिणी का सर्वसम्मति समिति से गठन किया गया। इस कार्यक्रम में संरक्षक राजेंद्र सिंह जांगड़ा को...
Advertisement
सफ़ीदों जांगिड़ ब्राह्मण महासभा की विशेष मीटिंग आज स्थानीय जांगिड़ ब्राह्मण धर्मशाला में रामकुमार जांगड़ा की अध्यक्षता में हुई जिसमे जांगिड़ ब्राह्मण धर्मशाला की कार्यकारिणी का सर्वसम्मति समिति से गठन किया गया। इस कार्यक्रम में संरक्षक राजेंद्र सिंह जांगड़ा को संरक्षक, राजेंद्र वशिष्ठ जांगिड़ को प्रधान, सचिव महासिंह जांगड़ा को सचिव, कृष्ण जांगड़ा को वरिष्ठ उपप्रधान, पवन जांगड़ा व संजय जांगड़ा को उपप्रधान, राजेश जांगड़ा को केशियर, बलिंदर जांगड़ा को ऑडिटर, अंकुर जांगड़ा को सहसचिव, भोपाल जांगड़ा को वरिष्ठ सलाहकार, नरेश जांगड़ा को मुख्य सलाहकार, शिवनारायण जांगड़ा व तेजपाल जांगड़ा को संगठन सचिव, मांगेराम जांगड़ा व प्रवीण जांगड़ा को सलाहकार की जिम्मेदारी सौंपी गई।
Advertisement
Advertisement
