मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

राजेंद्र जून ने डाबौदा कला में की जल निकासी कार्य की शुरुआत

बहादुरगढ़
बहादुरगढ़ के डाबौदा कला में जल निकासी कार्य की शुरुआत करते पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह जून। -निस
Advertisement
गांव डाबौदा कला के खेतों में पिछले 2 महीनों से भरे पानी से परेशान किसानों को बड़ी राहत मिली है। संत रामपाल महाराज (धनाना वाले) एवं पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह जून के निजी कोष से भगत संजय दलाल के सहयोग से गांव के खेतों से पानी निकासी के लिए 3 मोटरें और करीब 6 हजार फुट पाइप उपलब्ध कराए गए हैं। इन मोटरों की मदद से लगभग 100 एकड़ जमीन से पानी निकासी की जाएगी।गांव के किसानों का कहना है कि प्रशासन ने अब तक कोई ठोस प्रबंध नहीं किया था, जिससे खेतों में लगातार पानी भरा रहा और फसलें नष्ट हो गईं। ग्रामीणों ने पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह जून से मदद की गुहार लगाई, तो उन्होंने तुरंत इस दिशा में कदम उठाया और अपने स्तर पर जलनिकासी की व्यवस्था करवाई। रविवार को पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह जून स्वयं गांव डाबौदा कला पहुंचे और मोटरों के जरिए जलनिकासी कार्य का शुभारंभ किया।

राजेंद्र जून ने कहा कि सरकार और प्रशासन की नाकामी के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी है। इस मौके पर संदीप, पूर्व सरपंच सतपाल, पालेराम, संजय, राजबीर, रमेश, राकेश, सुरजीत, सुरेश, सचिन सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

Advertisement

 

 

Advertisement
Show comments