अपराधियों के वाहन का पीछा कर रहे पुलिस की गाड़ी बुधवार रात को सूरजगढ़ रोड पर एक अन्य वाहन से टकरा गई। हादसे में गाडा खेड़ा पुलिस चौकी में तैनात एएसआई शेर सिंह फोगाट शहीद हो गए, जबकि ड्राइवर सहित अन्य पुलिस कर्मी घायल हो गए। 45 वर्षीय शेर सिंह फोगाट झुंझुनू के रहने वाले थे। जानकारी के अनुसार, बुधवार को रात 11 बजे गाड़ा खेड़ा पुलिस चौकी को सूचना मिली कि सिंघाना क्षेत्र का एक अपराधी वाहन लेकर लोहारू की तरफ से गुजर रहा है। इस पर एएसआई शेरसिंह के नेतृत्व में ड्राइवर आसाराम और रमेश ने अपनी गाड़ी से उसका पूछा शुरू किया। पीछा करते-करते वे लोहारू के नजदीक सूरजगढ़ रोड पर पहुंच गए। यहां उनकी गाड़ी अचानक एक अन्य गाड़ी से टकरा गई। इस हादसे में तीनों घायल हो गए। सभी घायलों को लोहारू के सीएचसी पहुंचाया गया। यहां डॉक्टरों ने एएसआई शेरसिंह को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद पिलानी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
चार दिन पहले ही मनाया था जन्मदिन
बताया जाता है कि मृतक शेर सिंह सिंह ने अपने पुलिस कर्मियों के साथ चार दिन पूर्व अपना जन्मदिन मनाया था। शेर सिंह की इस तरह मौत से पुलिस विभाग में शोक की लहर फैल गई। बेहतर कार्य के लिए उन्हें गत दिनों मेडल भी प्रदान किया गया था।