सोनीपत, 7 जुलाई (हप्र)
बिजली बिलों में बढ़ोतरी, बीपीएल सूची से नाम काटे जाने और सरसों के तेल की कीमत में 60 रुपये वृद्धि के विरोध में ग्रामीणों ने रविवार को अनोखे अंदाज़ में प्रदर्शन किया। जिला पार्षद संजय बड़वासनी के नेतृत्व में लोगों ने हाथों में लालटेन और टॉर्च लेकर नायब तहसीलदार कार्यालय तक रोष मार्च निकाला और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जल्द मांगें नहीं मानीं तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। संजय बड़वासनी ने आरोप लगाया कि चुनाव से पहले भाजपा सरकार ने 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा किया था, लेकिन अब उल्टा बिजली बिलों में बढ़ोतरी कर जनता पर आर्थिक बोझ डाला जा रहा है। साथ ही बीपीएल कार्ड धारकों को मिलने वाले सरसों के तेल के दाम में 60 रुपये की वृद्धि कर दी गई है, जो गरीब परिवारों के लिए एक और चोट है।
उन्होंने मांग की कि बिजली बिलों में की गई बढ़ोतरी वापस ली जाए, सरसों का तेल पूर्व दरों पर मिले और जिन लोगों के नाम बीपीएल सूची से हटाए गए हैं, उन्हें फिर से जोड़ा जाए।