Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

आफत बनकर बरसी बारिश, 3 मकान ध्वस्त, कई क्षतिग्रस्त

दहशत के चलते लोगों ने खाली किये आवास
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सोनीपत में बुधवार को कोट मोहल्ले में बारिश के कारण गिरे मकान का मुआयना करते मेयर राजीव जैन। -हप्र
Advertisement

शहर में भारी बारिश के चलते कोट मोहल्ला में टीले की मिट्टी गिरने के कारण तीन मकान ध्वस्त हो गए और दर्जनभर मकान बुरी तरह से क्षतिग्रसत हो गये। गलियों व घरों में मलबा इतना जोर से गिरा कि जैसे पहाड़ दरक रहे हो। दहशत के कारण रात को ही लोगों ने घरों को खाली कर दिया। जानकारी मिलने पर मेयर राजीव जैन ने डेढ़ घंटे तक पार्षद सुरेंद्र नैय्यर, एडवोकेट नकीन मेहरा, सतनारायण मेहरा, जोगिंद्र व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ दौरा कर मौका मुआयना किया। पीडि़तों ने बताया कि घरों में सोये हुए थे की जोरदार आवाज के साथ मलबा गिरा और वह घरों से बाहर निकल गये, इसलिए जान का कोई नुकसान नहीं हुआ। जिनके मकानों को ज्यादा नुकसान हुआ है उनमें सुरेश, सुरेंद्र, टिंकू, अनिल और दीपक शामिल है। इसके अलावा संदीप, मनोज, अजय मोरवाल, रामफल, मुकेश दुग्गल, धर्मवीर दुग्गल, मुन्ना, श्याम मेहरा, सत्यनारायण, सुरेश पचेरवाल, धर्मवीर खटक, विक्की मेहरा, मनोज मेहरा, कृष्णा नागर, शंकर, बॉबी, कमल, हैप्पी, बलदेव के मकानों को भी क्षति पहुंची है। मेयर राजीव जैन ने मौका देखने के बाद कहा कि बारिश के कारण मिट्टी कट रही है जिससे मकानों की नींव हिल गई। उन्होंने आश्वासन दिया कि वह प्रशासन से बात करके मदद करवाएंगे। लोगों ने मांग की की भविष्य में ऐसी घटना ने हो इसके लिए घरों के साथ-साथ दीवार करवाई जाए।

Advertisement
Advertisement
×