मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सफीदों के कई स्कूलों में भरा बारिश का पानी

ज्यादा बारिश होने से सफ़ीदों क्षेत्र में करीब आधा दर्जन सरकारी स्कूलों की स्थिति खराब है। गांव खेड़ाखेमावती के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में गहरा पानी भर गया। इस स्कूल के अंदर पानी को रोकने के लिए अध्यापकों को मिट्टी...
सफ़ीदों के खेड़ाखेमावती गांव के सरकारी स्कूल में भरा पानी। -निस
Advertisement
ज्यादा बारिश होने से सफ़ीदों क्षेत्र में करीब आधा दर्जन सरकारी स्कूलों की स्थिति खराब है। गांव खेड़ाखेमावती के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में गहरा पानी भर गया। इस स्कूल के अंदर पानी को रोकने के लिए अध्यापकों को मिट्टी का बांध लगाना पड़ा। स्कूल के कमरे नीचे पड़ गए हैं जहां थोड़ी से बारिश में पानी भर जाता है। कमरे जर्जर हैं। स्कूल के अध्यापकों के अनुरोध पर लोक निर्माण विभाग की टीम ने पिछले वर्ष मौका देखा तो बताया गया कि 8 कमरों में से चार कमरे उपयोग के काबिल नहीं है जबकि चार की मरम्मत हो सकती है। इस रिपोर्ट के साथ ही मामला दफन फाइलों में दफन हो गया।गांव के शौचालयों की गंदगी बरसाती पानी के साथ इस स्कूल में घुसकर सड़ांध फैलाती है। ऐसी स्थिति में बीमारी फैलने की भी आशंका बनी है।

वहीं, सफीदों के राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के भवन की भी स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं है। अनेक कमरे तो करीब 8 दशक पहले बनाए गए थे जिनकी छत से बरसात का पानी लीक होता है। सफीदों नगर के वाल्मीकि मंदिर परिसर में संचालित राजकीय प्राथमिक पाठशाला की हालत यह है कि वाल्मीकि समाज के लोग अब इस स्कूल को कहीं और शिफ्ट करने की बात कर रहे हैं। इस स्कूल में उसी मोहल्ले व आसपास की बस्ती के 75 बच्चे दाखिल हैं। इसके अलावा रत्ताखेड़ा गांव के स्कूल में भी बरसात का पानी भरने से समस्या बनी है।

Advertisement

 

Advertisement
Show comments