बारिश ने खोली भ्रष्टाचार की पोल
गुरुग्राम, 12 जुलाई (हप्र)
कांग्रेस नेता पंकज डावर ने कहा कि मानसून की पहली बरसात में तो नगर निगम के जलनिकासी के दावे तो झूठे निकले ही, साथ में सड़कें बनाने में किया गया भ्रष्टाचार बरसात के बाद उजागर हो गया है। पिछले कुछ दिनों में किए गए सड़कों के पैचवर्क, एक महीना पहले बनाई गई सड़कें उखड़कर भ्रष्टाचार की पोल खोल रही हैं। पंकज डावर ने कहा कि गुरुग्राम में धरातल पर कोई विकास, कोई समस्या का समाधान नजर नहीं आ रहा। भले ही, मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक जलभराव नहीं होने देने और विकास के दावे कर रहे हों।
उन्होंने कहा कि सेक्टर-4/7 से सेक्टर-9 की तरफ चौक से लेकर बसई रेड लाइट तक करीब एक महीना पहले सड़क बनाई गई थी। इसके निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया गया। बरसात में टूट चुकी इस सडक़ पर मलबा इकट्ठा हो गया है। ऐसा लग रहा है जैसे मिट्टी मिलाकर यह सडक़ बनाई गई हो। उन्होंने पूछा क्या किसी निर्माण कार्य में सामग्री के उपयोग में सैंपल नहीं लिए जाने चाहिए थे। यहां ठेकेदार को पैनल्टी लगाई जानी चाहिए क्योंकि जनता के खून-पसीने की कमाई को लूटा जा रहा है। डावर ने कहा कि अधिकारी इस सडक़ का दौरा कर खुद स्थिति देख सकते हैं। जिस वार्ड में यह क्षेत्र है, उसके पार्षद की भी यह जिम्मेदारी बनती है कि वह इसकी आवाज उठाए। उन्होंने कहा कि ऐसे ही हालत पटौदी चौक से बसई तक सड़क के हैं। इस रोड पर सेक्टर-10 सिविल हॉस्पिटल तक गहरे गड्ढे हैं। यहां कुछ माह विधायक ने पैचवर्क कराकर वाहवाही लूटी थी। यह पैचवर्क भी उखड़ गया है। ये गड्ढे और गहरे हो गये हैं। उन्होंने सरकार से जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों, कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगने पर उनकी जांच तक नहीं कराई जाती। इससे यह बात स्पष्ट हो जाती है कि सब मिलकर गुरुग्राम को लूट रहे हैं।