Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

किसानों की उम्मीदों पर बरसात ने फेरा पानी

मंडी में खुले में पड़ी बाजरे की फसल भीगी, सड़कें जलमग्न

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
झज्जर में मंगलवार को अनाज मंडी में बारिश से भीगी बाजरे की फसल दिखाता एक किसान। -हप्र
Advertisement

एक बार फिर शहर मंगलवार को आई जोरदार बारिश के चलते जलमग्न हो गया। इससे आमजन को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा, वहीं दूसरी आेर, अनाज मंडी में खुले में पड़ी बाजरे की फसल पूरी तरह से भीग गई। मंडी में एक माह पहले ठीक किया गए टीन के शैड़ का कुछ हिस्सा नीचे गया जिसकी वजह से शैड़ के नीचे पड़ी बाजरे की फसल भी भीग गई और खराब हो गई। बरसाती पानी से भीगे हुए बाजरे की फसल को किसान अपनी हथेली से उठाते हुए दिखाई दिए। आढ़ती व किसानों बरसात के आने और बाजरे के भीग जाने की वजह से काफी परेशान दिखे और उन्होंने समय पर खरीद न होने के लिए इस स्थिति का जिम्मेवार ठहराया। उनका कहना था कि यदि समय रहते शासन और प्रशासन खरीद के लिए कदम उठा लेते हुए तो ऐसी स्थिति न होती। किसानों और आढ़तियों ने भांवातर भरपाई योजना को भी किसानों के लिए नाकाफी बताया। एक अनुमान के मुताबिक झज्जर मंडी में करीब तीन करोड़ रूपए का पन्द्रह हजार किवन्टल बाजरा इस बरसात की वजह से खराब होना बताया गया है। बरसात के बाद किसान और आढ़ती शासन और प्रशासन को कोसते हुए दिखाई दिए। उधर लगातार तीसरे दिन हुई बारिश से लोगों को गर्मी और उमस से राहत तो मिली, लेकिन ओलों और जलभराव ने परेशानी भी बढ़ा दी है।

Advertisement
Advertisement
×