जींद-कनीना में बारिश से राहत, जलभराव ने बढ़ाई मुश्किलें
जींद/कनीना, 7 जुलाई (हप्र/निस)
प्रदेश के जींद और कनीना क्षेत्रों में सोमवार को झमाझम बारिश हुई, जिससे लोगों को उमस भरी भीषण गर्मी से राहत मिली। हालांकि जलभराव ने आमजन की परेशानी भी बढ़ा दी। जींद में सुबह हुई तेज बारिश से जहां तापमान में गिरावट आई, वहीं शहर के सिविल अस्पताल, अर्बन एस्टेट, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, अर्जुन स्टेडियम और रेलवे रोड पर जलभराव हो गया। सिविल अस्पताल में पानी भरने से गोहाना रोड से नई बिल्डिंग का रास्ता बंद हो गया और वाहन पार्किंग में फंस गए। अर्जुन स्टेडियम के बाहर पंपसेट लगाकर पानी निकाला गया। किसानों के लिए यह बारिश संजीवनी साबित हुई है। कृषि विशेषज्ञ डॉ. यशपाल मलिक के अनुसार यह धान, गन्ना, ज्वार और बाजरे की फसलों के लिए फायदेमंद है। हालांकि कपास के खेतों से पानी निकालने की सलाह दी गई है।
रेवाड़ी मोड़, कनीना-महेंद्रगढ़ मार्ग पर यातायात हुआ प्रभावित
कनीना क्षेत्र में मध्यरात्रि से 37 एमएम बारिश दर्ज की गई। इससे बाजरे की मुरझाई फसल में नई जान आ गई और किसानों के चेहरे खिल उठे। परंतु रेवाड़ी मोड़, अटेली मोड़ और कनीना-महेंद्रगढ़ सड़क मार्ग पर जलभराव से यातायात प्रभावित हुआ। लोक निर्माण विभाग की लापरवाही उजागर हुई है, क्योंकि वर्ष 2024 में बनाए गए नालों को जनस्वास्थ्य विभाग के सिस्टम से जोड़ने का कार्य अधूरा है। जिससे नालों का पानी सड़कों पर भर रहा है और सड़कें टूटने लगी हैं। नगरपालिका कनीना की चेयरपर्सन डॉ. रिंपी लोढ़ा ने बताया कि नपा की ओर से जोहड़ों की सफाई और जलभराव वाले स्थानों पर निगरानी की जा रही है, परंतु लोक निर्माण विभाग द्वारा अधूरा कार्य और जनस्वास्थ्य विभाग की निष्क्रियता से हालात बिगड़ रहे हैं।