Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Railway News रेलवे परिसरों का होगा सौंदर्यीकरण, हरियाली और स्वच्छता का दिखेगा अनूठा संगम

Railway News
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

रामकुमार तुसीर/निस

सफीदों, 15 दिसंबर

Advertisement

Railway News रेलवे अब स्टेशनों और ट्रैक के आसपास के इलाकों को नया स्वरूप देने की दिशा में एक बड़ी पहल कर रहा है। इस योजना के तहत खाली पड़ी रेलवे ज़मीन को हरियाली और सजावट से संवारा जाएगा, जिससे न केवल पर्यावरण में सुधार होगा, बल्कि यात्रियों के अनुभव को भी विकसित देशों जैसा बनाया जा सकेगा। रेल परिसरों को आकर्षक और स्वच्छ बनाने के लिए खाली ज़मीन पर हरित पट्टियां, औषधीय पौधे, बेलें, सजावटी पौधे और फूलों की क्यारियां लगाने का प्रस्ताव है। इस योजना के तहत जनभागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। नर्सरी संचालकों, एनजीओ, ट्रस्ट, कॉरपोरेट संस्थाओं, बागवानों और अन्य इच्छुक समूहों को काम सौंपने के लिए रेलवे विज्ञापन के माध्यम से एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (ईओआई) आमंत्रित करेगा।

Railway News रेलवे बोर्ड द्वारा सितंबर 2022 में संशोधित दिशा-निर्देशों के अनुसार, यदि एक से अधिक पार्टियां काम के लिए इच्छुक हों, तो काम का बंटवारा या ड्रा के माध्यम से चयन किया जाएगा। संबंधित मंडल रेल प्रबंधक इस योजना को मंजूरी देने के लिए अधिकृत हैं, जबकि एमओयू तैयार करने की जिम्मेदारी वरिष्ठ मंडल अभियंता को दी गई है।

सफीदों विधायक रामकुमार गौतम ने भेजा अनुरोध

सफीदों के विधायक रामकुमार गौतम ने हाल ही में दिल्ली रेल मंडल के चीफ ट्रैक इंजीनियर आलोक मिश्रा को रेल परिसर में पार्क विकसित करने का अनुरोध भेजा था। इसके जवाब में रेलवे ने उन्हें संशोधित योजना के दिशा-निर्देश भेजे हैं। विधायक अब किसी उपयुक्त संगठन की तलाश में हैं, जिसके बाद वरिष्ठ मंडल अभियंता से बातचीत कर इस योजना को अमलीजामा पहनाया जाएगा।

नियमित निगरानी और सफाई पर जोर

Railway News  डीजल और बिजली चालित इंजनों के प्रयोग तथा लगभग सभी बोगियों में बायो-टॉयलेट्स की सुविधा के कारण अब रेल ट्रैक के आसपास सफाई में काफी सुधार हुआ है। इस सौंदर्यकरण योजना के तहत इन क्षेत्रों को और अधिक स्वच्छ और पर्यावरण-अनुकूल बनाया जाएगा। साथ ही, इस परियोजना में मधुमक्खी पालन या व्यावसायिक गतिविधियों की अनुमति नहीं होगी।

संगठन की तलाश में हैं, जिसके बाद वरिष्ठ मंडल अभियंता से बातचीत कर इस योजना को अमलीजामा पहनाया जाएगा।

Advertisement
×