Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापा, तीन काबू

भ्रूण लिंग जांच के खिलाफ सीएम फ्लाइंग व स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

पिछले कुछ दिनों से स्वास्थ्य विभाग पलवल, फरीदाबाद व मुख्यमंत्री उड़नदस्ता फरीदाबाद को गुप्त सूचना मिल रही थी कि कुछ व्यक्ति भ्रूण लिंग जांच कराते हैं तथा गर्भवती महिला के गर्भ में पल रहे बच्चे का अल्ट्रासाउंड कराकर भ्रूण लिंग की पहचान बता देते हैं तथा इसकी एवज में मोटी रकम लेते हैं। इस सम्बंध में मुख्यमंत्री उड़नदस्ता फरीदाबाद द्वारा स्वास्थ्य विभाग पलवल को सूचित किया गया तथा सीएमओ पलवल द्वारा टीम नियुक्त कर नकली ग्राहक तैयार किये गए।

स्वास्थ्य विभाग जिला पलवल से डॉ. संजय उप सिविल सर्जन, डॉ. प्रवीण एसएमओ व पीएनटीडी नोडल अधिकारी, डॉ. नवीन एमओ व डॉ. अन्तिका एलएमओ तथा स्थानीय पुलिस व महिला पुलिस कर्मी के साथ टीम तैयार की गई। संयुक्त टीम द्वारा एक गर्भवती महिला व सूचना देने वाले व्यक्ति को नकली ग्राहक के तौर पर तैयार किया गया। नकली ग्राहक ने मनीष निवासी कच्ची कॉलोनी समयपुर फरीदाबाद से बात हुई। जिस पर मनीष ने भ्रूण लिंग जांच कराने के लिए 35 हजार रुपए की मांग की। 2 अगस्त को करीब 1 बजे मनीष ने नकली ग्राहक को पलवल में जांच न कराने बारे बताकर आईएमटी चौक बल्लभगढ़ बुलाया। इस पर सीएमओ फरीदाबाद द्वारा पलवल टीम का सहयोग करने व जिला फरीदाबाद का एरिया होने पर कार्रवाई करने के लिए डॉ. विशाल नोडल पीएनडीटी फरीदाबाद, डॉ. राजेश एसएमओ सेक्टर 55, डॉ. रामनिवास एमओ सीएचसी कौराली की टीम तैयार की गई। उसके उपरांत दोनों विभागों की टीम ने नकली ग्राहक को 35 हजार रुपये देकर व गर्भवती महिला के साथ आईएमटी चौक पर मनीष के पास भेजा। मनीष ने आईएमटी चौक पर अपने जानकार मोहित नाम के व्यक्ति को बुलाया व उसके साथ अल्ट्रासाउंड कराने के लिए जाने को कहा। नकली ग्राहक ने 500-500 रुपये के 35 हजार रुपए मनीष को दिए जिसे मनीष ने अपने साथी मोहित को दे दिए। संयुक्त टीम द्वारा नकली ग्राहक का पीछा किया गया। मोहित गर्भवती महिला व नकली ग्राहक को लेकर संजीवनी अल्ट्रासाउंड सेंटर मोहना रोड नजदीक आकाश सिनेमा के पास पहुंचा। वहां मोहित ने गर्भवती महिला का अल्ट्रासाउंड कराने की पूरी प्रकिया के दस्तावेज तैयार कराए। फर्जी आईडी के दस्तावेजों के आधार पर गर्भवती महिला का संजीवनी अल्ट्रासाउंड केंद्र से अल्ट्रासाउंड कराया। कुछ देर बाद मोहित ने गर्भवती महिला को रिपोर्ट देकर उसके गर्भ में लड़का होने की सूचना दी। इसी बीच संयुक्त टीम द्वारा मोहित को मौके पर काबू किया गया। उसके कब्जे से 33 हजार रुपए के नम्बरी नोट बरामद किए। मोहित से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि राधेश्याम नामक व्यक्ति भी उनकी टीम में शामिल हैं। राधेश्याम को भी कुछ पैसे देने है। उसे भी अल्ट्रासाउंड के नजदीक काबू किया गया व इनके अन्य साथी मनीष को आईएमटी चौक से काबू किया गया।

Advertisement

स्वास्थ्य विभाग पलवल व फरीदाबाद की टीम द्वारा अल्ट्रासाउंड मशीन को सील किया गया। इस अल्ट्रासाउंड केंद्र के संचालक डॉ. निमेश गुप्ता हैं। टीम ने अल्ट्रासाउंड सेंटर से रिकॉर्ड का अवलोकन किया व अल्ट्रासाउंड करने संबंधी दस्तावेजों को कब्जे में ले लिए। उपरोक्त तीनों आरोपियों के खिलाफ डॉ. विशाल की शिकायत पर थाना आदर्श नगर बल्लभगढ़ में केस दर्ज करवाया गया है।

Advertisement
×