नर्सिंग होम पर छापा, दो खिलाफ केस दर्ज
हथीन, 2 जून (निस)
गांव बिघावली में बिना प्रमाणित डाक्यूमेंट के चलाए जा रहे किशोरी नर्सिंग होम पर स्वास्थ्य विभाग ने छापा मारा। छापे के दौरान आपत्तिजनक दवाइयां और मेडिकल इंस्टूमेंट मिलने पर नर्सिंग होम संचालक और उसकी सहायिका के खिलाफ ड्रग्स एंड कास्मेटिक व मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। नर्सिंग होम को सील कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की प्रवक्ता डॉ. सुषमा चौधरी ने बताया रविवार की देर रात गांव बिघावली स्थित किशोरी नर्सिंग होम पर छापा मारा गया। टीम में शामिल डॉ. राहुल कुमार नोडल ऑफिसर पीएनडीटी, डॉ. प्रवीण कुमार एसएमओ सीएचसी औरंगाबाद, डॉ. नवीन कुमार नोडल ऑफिसर एआरटी, डॉ. जागृति एलएमओ मौके पर पहुंचे तो नर्सिंग होम का मुख्य शटर बंद पाया। चेक किया तो डॉ. राजरानी और कुछ महिलाएं नर्सिंग होम के बगल में बने एक बाथरूम में बंद पाई गईं।