राई स्पोर्ट्स स्कूल की क्रिकेट टीम ने ऑल इंडिया आईपीएससी में पाया तीसरा स्थान
मोतीलाल नेहरू खेल स्कूल, राई की अंडर-14 क्रिकेट टीम ने ऑल इंडिया आईपीएससी अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता बीके बिड़ला सेंटर ऑफ एजुकेशन, पुणे में आयोजित की गई जिसमें जिसमें...
मोतीलाल नेहरू खेल स्कूल, राई की अंडर-14 क्रिकेट टीम ने ऑल इंडिया आईपीएससी अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता बीके बिड़ला सेंटर ऑफ एजुकेशन, पुणे में आयोजित की गई जिसमें जिसमें 18 टीमों ने
भाग लिया।
खेल स्कूल, राई की टीम ने टूर्नामेंट की शुरुआत जीत के साथ की। पहले मैच में उन्होंने बीपीएस पिलानी को हराया जिसमें अर्पन को ‘मैन ऑफ द मैच’ घोषित किया गया। दूसरे मैच में एमएनएसएस ने बीके बिड़ला स्कूल को हराया, इस मुकाबले में भाव्या को ‘मैन ऑफ द मैच’ मिला।
अंतिम मुकाबले में राई ने डीपीएस आरकेपुरम, दिल्ली को 79 रनों से हराकर तीसरा स्थान अपने नाम किया। एमएनएसएस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 118 रन बनाये। विराट चौधरी ने 50 और आंश ने 48 रन की पारियां खेलीं।
जवाब में डीपीएस आरके पुरम की टीम 8 विकेट खोकर 39 रन ही बना सकी। स्कूल पहुंचने पर प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार धीमान ने टीम का गर्मजोशी से स्वागत किया और खिलाडिय़ों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह सफलता विद्यालय के अनुशासन, मेहनत और खेल भावना का परिणाम है।

