राई खेल स्कूल के 2000 बैच के छात्रों ने मनाया एक्स राइस्ट-डे
मोतीलाल नेहरू खेलकूद विद्यालय, राई में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवंबर के अंतिम रविवार को एक्स राइस्ट-डे मनाया गया। इस आयोजन में 2000 बैच के छात्रों ने अपने सिल्वर जुबली समारोह के साथ इस परंपरा को खास...
मोतीलाल नेहरू खेलकूद विद्यालय, राई में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवंबर के अंतिम रविवार को एक्स राइस्ट-डे मनाया गया। इस आयोजन में 2000 बैच के छात्रों ने अपने सिल्वर जुबली समारोह के साथ इस परंपरा को खास बना दिया। इस अवसर पर विद्यालय के शहीद छात्रों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में हरियाणा खेल विश्वविद्यालय, राई के कुलपति एवं पूर्व पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए।
इस मौके पर अंतर सदन बास्केटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के ओपन एयर थिएटर में संगीतमयी संध्या के रूप में हिमाचल पुलिस बैंड द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर एक्स रेस्ट की बेटन परंपरागत तरीके से 2001 के बैच को समर्पित की गई।
कार्यक्रम में खेल स्कूल के प्राचार्य एवं निदेशक प्रमोद कुमार, एकेडमिक काेऑर्डिनेटर रामधारी शर्मा, खेल अधिकारी चंदर शेखर शर्मा तथा हेडमिस्ट्रेस निर्मल श्योरान व स्टॉफ मौजूद रहा।

