मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

राघव चड्ढा का निलंबन स्वागत योग्य, एक के बाद एक नेता को ठिकाने लगा रहे केजरीवाल : नवीन गोयल

गुरुग्राम, 11 अगस्त (हप्र) पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख एवं ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ कमेटी के प्रदेश सह संयोजक नवीन गोयल ने फर्जी हस्ताक्षर मामले में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को निलंबित करने के कदम...
Advertisement

गुरुग्राम, 11 अगस्त (हप्र)

पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख एवं ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ कमेटी के प्रदेश सह संयोजक नवीन गोयल ने फर्जी हस्ताक्षर मामले में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को निलंबित करने के कदम की सराहना की है। उन्होंने कहा कि ऐसा करके सभापति ने जाहिर कर दिया है कि फर्जी काम करने वालों के साथ ऐसी सख्ती होगी। संसद की मर्यादा नहीं मानने वाले नेताओं को समझ आ जाना चाहिए कि उन्हें जिस पद के लिए चुना गया है, उसकी मर्यादा भी जरूरी है।

Advertisement

नवीन गोयल ने कहा कि संसद में एक सांसद को जनता की आवाज उठानी चाहिए, न कि संसद की मर्यादा तार-तार करनी चाहिए। आम आदमी पार्टी के सांसद सुर्खियों में आने के लिए अनाप-शनाप बातें संसद में करते हैं। यह किसी भी तरह से सही नहीं कहा जा सकता। जिस तरह से राघव चड्ढा ने फर्जी हस्ताक्षर करके झूठ का सहारा लिया, वह सब देश के सामने आ गया। खुद को देशभक्त कहने वाले राघव चड्ढा एक तरह से देशद्रोही साबित हुए हैं। नवीन गोयल ने कहा कि राघव चड्ढा की सदस्यता खत्म करना ही काफी नहीं है, बल्कि उनके खिलाफ केस भी दर्ज किया जाना चाहिए। संसद भवन जैसे पवित्र स्थान पर न तो अराजकता करने की इजाजत है और न ही झूठे दस्तावेज पेश करने की। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं को खत्म करने के मुख्य सूत्रधार अरविंद केजरीवाल हैं। उन्होंने एक के बाद एक नेता का राजनीतिक करियर खत्म कर दिया है।

फोटो : नवीन गोयल

Advertisement
Show comments