मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

राधिका की हत्या का पिता को नहीं है पछतावा, कहा- जो हुआ सो हुआ

गुरुग्राम,14 जुलाई (हप्र) अपनी टेनिस स्टार बेटी की हत्या करने के आरोपी पिता ने अपना अपराध को स्वीकार कर लिया है, साथ ही उसका कहना है कि उसे इसका कोई पछतावा नहीं है। जो हो गया सो हो गया। यह...
Advertisement

गुरुग्राम,14 जुलाई (हप्र)

अपनी टेनिस स्टार बेटी की हत्या करने के आरोपी पिता ने अपना अपराध को स्वीकार कर लिया है, साथ ही उसका कहना है कि उसे इसका कोई पछतावा नहीं है। जो हो गया सो हो गया। यह बात उसने पुलिस रिमांड के दौरान पुलिस के समक्ष कही। गुरुग्राम जिला जेल भोंडसी में बंद बेटी राधिका यादव की हत्या में आरोपी पिता दीपक यादव को 4142 कैदी नंबर मिला है। जेल में हत्या के मामले में बंद हार्डकोर अपराधियों के साथ दीपक यादव को रखा गया है। उसकी बैरक में 60 कैदी हैं। वहीं, गुरुग्राम पुलिस हत्या के पीछे कारणों की बारीकी से जांच कर रही है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार के मुताबिक पुलिस ने राधिका यादव के मोबाइल का डाटा रिकवर करने के लिए फोरेंसिक लैब में भेजा है।

Advertisement

माना जा रही है कि उसके मोबाइल से कुछ अहम सबूत मिल सकते हैं। राधिका यादव की किससे बात होती थी।वह कौन-कौन सा सोशल मीडिया चलाती थी। उसके मोबाइल से किसी भी प्रकार का डाटा अंतिम बार कब डिलीट किया गया। उन्होंने कहा कि राधिका हत्या के संबंध में या राधिका के संबंध में कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार की जानकारी देना चाहता है तो वह पुलिस से संपर्क करे। साथ ही राधिका की दोस्त से भी उन्होंने आग्रह किया है कि वे पुलिस का सहयोग करें। जेल सूत्रों के मुताबिक जेल में बंद हत्यारोपी दीपक यादव शांत है। पहले खुद को फांसी की सजा मांगने वाले बेटी के हत्यारोपी को हत्या का कोई पछतावा भी नहीं है।

Advertisement
Show comments