टैंकरों से तेल निकाल बेचने वाले रैकेट का पर्दाफाश, 2 गिरफ्तार
डिटेक्टिव स्टाफ पुलिस में तैनात सब इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि जींद-गोहाना मार्ग पर गांव बराह खुर्द में बने शिव कृपा ढाबा के बाहर पर टैंकर से अवैध तरीके से तेल निकाला जा रहा है। इस सूचना पर उनकी टीम मौके पर पहुंची तो टैंकर के नीचे ड्रम रखकर पाइप से तेल निकाला जा रहा था। इस पर टीम ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निरीक्षक सुभाषचंद्र को बुलाया। इसी दौरान पुलिस को पता चला कि ढाबे के पीछे भी ड्रमों में तेल रखा हुआ है। वहां पर जाकर देखा तो 21 ड्रम रखे हुए थे और सभी में 200-200 लीटर तेल भरा हुआ था। खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने सभी ड्रम से एक-एक बोतल सैंपल के लिए भरी है, जिसकी जांच भी की जाएगी। पुलिस ने मौके से पकड़े गए लोगों से पूछा तो ढाबा संचालक गांव करसोला निवासी मंजीत व टैंकर चालक उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के गांव कुंडा खुर्द निवासी रियाजुद्धीन के रूप में उनकी पहचान हुई। जांच में सामने आया कि ढाबा संचालक मंजीत सिंह टैंकर चालकों से सस्ते रेट पर तेल को ले लेता है और उसको बाद में महंगे रेट पर बेच देता था। पुलिस ने गांव करसोला निवासी मंजीत व टैंकर चालक उत्तरप्रदेश के बिजनौर जिले के गांव कुंडा खुर्द निवासी रियाजुद्धीन को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।