मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गौशाला में गायों की दर्दनाक मौत पर सवाल, प्रशासन से जांच की मांग

बोहड़ाकला स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर गौशाला में महज एक सप्ताह पहले विधायक विमला चौधरी द्वारा साढ़े चार लाख रुपये से अधिक ग्रांट वितरित किए जाने के बाद, बुधवार को ही गौशाला में तीन गायों के मृत पाए जाने से क्षेत्र...
Advertisement

बोहड़ाकला स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर गौशाला में महज एक सप्ताह पहले विधायक विमला चौधरी द्वारा साढ़े चार लाख रुपये से अधिक ग्रांट वितरित किए जाने के बाद, बुधवार को ही गौशाला में तीन गायों के मृत पाए जाने से क्षेत्र में रोष फैल गया है। ग्रामीणों ने गौशाला प्रबंधन समिति पर गंभीर लापरवाही और सरकारी धन के दुरुपयोग के आरोप लगाए हैं। गायों के शव कई दिनों से पड़े थे और कुत्ते उन्हें नोच रहे थे। इस घटना को देखने के बाद प्राचीन हनुमान मंदिर भोड़ाकला से जुड़े और गौसेवा को प्राथमिकता देने वाले अरुण कुमार, दिनेश कुमार उर्फ़ सुसा, राजकुमार राजवा प्रधान सहित स्थानीय लोगों ने प्रबंधन कमेटी को जिम्मेदार ठहराया। आरोप है कि विधायक ने बुधवार को ही कासन गौशाला में 30 लाख रुपये से अधिक का एक और चेक भेंट किया और वहां गायों को चारा भी खिलाया, लेकिन बोहड़ाकला की तरफ रुख नहीं किया। आरोप है कि विधायक बिमला चौधरी प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर पटौदी क्षेत्र में कई कार्यक्रमों में शामिल हुई लेकिन भोड़ाकला की गौशाला में जाना मुनासिब नहीं समझा।

ग्रामीणों ने मांग की कि प्रशासन को तुरंत इस मामले की जांच करनी चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि गौशालाओं को दी जाने वाली धनराशि का उपयोग गोधन की भलाई के लिए ही हो। गौशाला प्रबंधन समिति से नियमित रूप से हिसाब-किताब मांगा जाना चाहिए।

Advertisement

Advertisement
Show comments