मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

चोरी के केस में पुलिस कार्रवाई पर सवाल, आरडब्ल्यूए ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

रेवाड़ी, 13 फरवरी (हप्र) जिला सचिवालय के सामने स्थित सेक्टर-1 में 5 फरवरी को दोपहर डेढ़ बजे एक मकान में हुई चोरी के संदर्भ में त्वरित कार्रवाई की मांग को लेकर रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) के प्रधान रविंद्र यादव की...
रेवाड़ी में पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपने जाते सेक्टर-1 के निवासी। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 13 फरवरी (हप्र)

जिला सचिवालय के सामने स्थित सेक्टर-1 में 5 फरवरी को दोपहर डेढ़ बजे एक मकान में हुई चोरी के संदर्भ में त्वरित कार्रवाई की मांग को लेकर रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) के प्रधान रविंद्र यादव की अगुवाई में सेक्टरवासियों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।

Advertisement

एसोसिएशन के महासचिव निरंजन लाल गुप्ता ने बताया कि उक्त चोरी के समय मकान मालिक राजबीर यादव के पड़ोसियों के आने पर दोनों चोर जेवरात व नकदी सहित दीवार फांदकर भाग निकले थे, जो सीसीटीवी में कैद हैं, किंतु अभी तक पुलिस ने इस संदर्भ में कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं की है। इससे सेक्टरवासियों में भारी रोष व्याप्त है तथा सेक्टर में असुरक्षा का माहौल है। एसोसिएशन ने ज्ञापन के माध्यम से एसपी से मांग की है कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय की नाक के नीचे हुई लाखों रुपए के जेवरात की इस चोरी की छानबीन त्वरित कार्रवाई कर अमल में लाई जाए। उन्होंने बताया पुलिस अधीक्षक ने एसोसिएशन की पूरी बात सुनी तथा त्वरित कार्रवाई की बात कही। इस अवसर पर ज्ञापन सौंपने वालों में अशोक गुप्ता, ओमप्रकाश रुस्तगी, देवेंद्र यादव, अशोक राठी, जगदीश शास्त्री, राम यादव, सीमा, कौशल, सुषमा, सुमन, संतोष आदि सेक्टरवासी उपस्थित रहे।

Advertisement
Show comments