मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

प्रशासनिक तंत्र की पारदर्शिता और जवाबदेही पर सवालिया निशान : निशित कटारिया

हरियाणा के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की आत्महत्या पर दु:ख व्यक्त करते हुए हरियाणा युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निशित कटारिया और मीडिया चेयरमैन प्रदीप यादव ने कहा कि यह घटना केवल एक अधिकारी की व्यक्तिगत त्रासदी नहीं...
बहादुरगढ़ में आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार आत्महत्या मामले में निष्पक्ष जांच की मांग करते युवा कांग्रेसी नेता। -निस
Advertisement

हरियाणा के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की आत्महत्या पर दु:ख व्यक्त करते हुए हरियाणा युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निशित कटारिया और मीडिया चेयरमैन प्रदीप यादव ने कहा कि यह घटना केवल एक अधिकारी की व्यक्तिगत त्रासदी नहीं है, बल्कि पूरे प्रशासनिक तंत्र की पारदर्शिता और जवाबदेही पर भी गंभीर प्रश्न खड़े करती है। दोनों नेताओं ने सरकार से इस मामले की एसआईटी जांच सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में कराने की मांग की है, ताकि जांच पर किसी भी तरह का दबाव न पड़े और सच्चाई पूरी तरह सामने आए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करना सरकार की जिम्मेदारी है कि न्याय हो और दोषियों को कठोरतम सजा मिले। हरियाणा कांग्रेस के दोनों युवा पदाधिकारियों ने कहा कि युवा कांग्रेस इस मुद्दे पर लगातार आवाज उठाएगी।

Advertisement
Advertisement
Show comments