मांगों को लेकर पीडब्ल्यूडी मेकेनिकल वर्कर्स का प्रदर्शन
नारनौल (हप्र) : हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन द्वारा नांगल चौधरी विधायक मंजू चौधरी को कर्मचारियों की मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा गया। इसमें कर्मचारियों की मांगों को विधानसभा में सरकार के समक्ष उठाने की अपील की। जायज...
Advertisement
नारनौल (हप्र) :
हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन द्वारा नांगल चौधरी विधायक मंजू चौधरी को कर्मचारियों की मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा गया। इसमें कर्मचारियों की मांगों को विधानसभा में सरकार के समक्ष उठाने की अपील की। जायज मांग पूरी करवाने के लिए कहा गया है। यह ज्ञापन जिला प्रधान रमेश चंद्र यादव की अध्यक्षता में दिया गया जिसमें मुख्य मांगें हरियाणा कौशल रोजगार निगम, टर्म, आवंटी, दैनिक भोगी, पंचायत के अधीन, व अन्य सोर्स कर्मचारियों को 2024 अधिनियम के तहत नौकरी सुरक्षा दी जाए। प्रदर्शन में राधेश्याम शर्मा, जिला उप प्रधान दलीप कुमार, जिला प्रेस सचिव रामशरण यादव, उप प्रधान रामचंद्र शर्मा, कौशल के प्रधान शेर सिंह, सुरेश कुमार, सुनील, राजेश, कृष्ण, भृथरी, वजन सिंह, हवा सिंह आदि ने भाग लिया।
Advertisement
Advertisement