मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर यूनियन 3 सितंबर को करेगी पंचकूला में प्रदर्शन : संदल सिंह

हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर यूनियन (रजि. नं. 41) की सांपला ब्रांच की बैठक जलघर स्थित कार्यालय में जिला सचिव व ब्रांच प्रधान सज्जन सिंह की अध्यक्षता तथा सचिव कर्मबीर के संचालन में हुई। बैठक में राज्य महासचिव संदल सिंह...
रोहतक के सांपला जलघर कार्यालय में आयोजित बैठक को संबोधित करते हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर यूनियन के राज्य महासचिव संदल सिंह राणा। -हप्र
Advertisement

हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर यूनियन (रजि. नं. 41) की सांपला ब्रांच की बैठक जलघर स्थित कार्यालय में जिला सचिव व ब्रांच प्रधान सज्जन सिंह की अध्यक्षता तथा सचिव कर्मबीर के संचालन में हुई। बैठक में राज्य महासचिव संदल सिंह राणा ने घोषणा की कि 3 सितम्बर को पंचकूला स्थित प्रमुख अभियंता कार्यालय पर जॉब सुरक्षा व अन्य लंबित मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एचकेआरएन कर्मचारियों को एक्ट 2024 के तहत सुरक्षा देने का आश्वासन जून में मिला था, पर अब तक लागू नहीं हुआ। मल्टीपर्पज वर्करों का वेतनमान, दैनिक वेतनभोगियों की पक्की नियुक्ति व एलटीसी भुगतान जैसे मुद्दे भी अधर में हैं। बैठक में राज्य उप महासचिव जयदीप सहरावत, कोषाध्यक्ष संजीव कुमार, प्रेस सचिव नवनीत मालिक, उप प्रधान अनिल, सह-कोषाध्यक्ष विनोद, रामपाल, मोनू, अमित, अजय, कपिल आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

 

Advertisement

Advertisement
Tags :
जिला सचिव व ब्रांच प्रधान सज्जन सिंहपीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर यूनियनरोहतकसांपला
Show comments