सोनीपत में सरसों की खरीद बंद
सोनीपत, 2 मई (हप्र)
सोनीपत अनाज मंडी सहित जिले की विभिन्न मंडियों में सरसों की खरीद प्रक्रिया बंद हो गई है। रबी खरीद सीजन के दौरान 22 हजार 632 बैग सरसों सरकारी रेट यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी गई है। अधिकतर किसानों की पेमेंट खातों में कर दी गई हैं। सोनीपत अनाज मंडी में सरसों की खरीद की जिम्मेदारी इस बार एचडब्ल्यूसी को सौंपी गई थी।
बता दें कि रबी खरीद सीजन के दौरान इस बार सरसों की खरीद प्रक्रिया 15 अप्रैल से शुरू कर दी गई थी। सरकार ने सरसों का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5,950 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया था। सरकार ने सिर्फ उन्हीं किसानों की सरसों न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी, जिन किसानों ने मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर अपनी फसल का पंजीकरण किया हुआ था। सोनीपत अनाज मंडी सहित जिले में खरखौदा अनाज मंडी, गोहाना अनाज मंडी और गन्नौर अनाज मंडी में भी इस बार सरसों की खरीद के लिए केंद्र बनाए थे।
4 लाख मीट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद
वहीं, दूसरी तरफ गेहूं की खरीद अभी जारी है। हालांकि आवक काफी कम हो गई है। जिले की 24 मंडियों व खरीद केंद्रों में अब तक 4 लाख 8 हजार 23 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हो चुकी है। इसमें से खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 1 लाख 19 हजार 513 मीट्रिक टन, हैफेड द्वारा 1 लाख 68 हजार 666 मीट्रिक टन, हरियाणा वेयर हाउसिंग द्वारा 87 हजार 951 मीट्रिक टन और फूड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा 14 हजार 130 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है। यह खरीद 30 हजार 708 किसानों से 2,425 रुपये प्रति क्विंटल की दर से की गई है।